featured खेल

कोरोना वायरस की वजह से बढ़ाई गई आईपीएल की तारीखें, 29 मार्च से नहीं 15 अप्रैल से होगा आयोजन

ipl

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल की तारीखों को आगे बढ़ाया गया। अब इसका आयोजन 29 मार्च की जगह 15 अप्रैल से होगा। शुक्रवार को बीसीसीआई ने इसकी आधिकारिक पुष्टि करते हुए जानकारी साझा की।

– 29 मार्च से शुरू होने वाला आईपीएल अब 15 अप्रैल से शुरू होगा

– कल यानी शनिवार को गवर्निंग काउंसिल की बैठक होगी

– दिल्ली सरकार ने कहा दर्शकों के साथ दिल्ली में आईपीएल मैच नहीं होंगे

– बिना दर्शकों के मैच कराए जा सकते हैं- बीसीसीआई सूत्र

– विदेशी खिलाड़ियों के बगैर भी हो सकते हैं मैच-बीसीसीआई सूत्र

– 29 मार्च तक तापमान बढ़ने से कोरोना का असर कम होने की संभावना- बीसीसीआई सूत्र

– कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर ने आईपीएल रद्द करने की मांग की

– बीसीसीआई फैसला न ले तो सरकार को इस पर निर्णय लेना चाहिए-कीर्ति आजाद

– कई राज्य सरकारों ने मैच कराने से मान किया था-राजीव शुक्ला

गुरुवार को खेल मंत्रालय ने दिशानिर्देश जारी करते हुए सभी खेल संघों से भारत में होने वाले विभिन्न टूर्नामेंटों को स्थगित/रद्द करने या फिर बिना दर्शकों के मैच करवाने के लिए कहा है। इससे पहले भारत सरकार द्वारा नए वीजा नियम के तहत विदेशी यात्रियों के भारत आने पर रोक लगा दिया गया था। इसके बाद शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने भी आदेश पारित करते हुए दिल्ली में होने वाले सभी खेल आयोजनों को रद्द करने का फैसला लिया। इतना ही नहीं महाराष्ट्र समेत कई और राज्यों ने भी आईपीएल के आयोजन को लेकर सवाल उठाए हैं।

इन सबके बीच अब कहा जा रहा है कि अरबों रुपये के इस खेल टूर्नामेंट में बदलाव के लिए आयोजकों ने बीसीसीआई से बात की है। आयोजकों ने कहा है कि इस बार के आईपीएल को 29 मार्च की बजाय 15 अप्रैल से शुरू किया जाए और नए स्थानों के साथ बिना दर्शकों के बंद दरवाजे के अंदर मैच करवाए जाएं। भारत सरकार के नए वीजा नियम लागू करने के बाद तक़रीबन 60 विदेशी खिलाड़ी 15 अप्रैल तक इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगे।

Related posts

शनिवार व रविवार को लगने वाले लॉकडाउन को समाप्त करने की उठी मांग

Shailendra Singh

महाशिवरात्रि 2020: जाने इस साल महाशिवरात्रि पर शिव के बारे में कुछ रोचक तथ्य

Rani Naqvi

 नवम्बर तक पूरा हो काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर का कार्य-मुख्य सचिव

Shailendra Singh