featured Sputnik News - Hindi-Russia दुनिया भारत खबर विशेष

जेलेंस्‍की की चेतावनी, नाटो पहुंचेंगी रूसी मिसाइलें, NO FLY ZONE करें घोषित

The President of Ukraine called on the Europeans to join जेलेंस्‍की की चेतावनी, नाटो पहुंचेंगी रूसी मिसाइलें, NO FLY ZONE करें घोषित

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने एक बार फिर से नाटो देशों से गुहार लगाई है कि वे यूक्रेन के ऊपर नो फ्लाई जोन लागू करें। जेलेंस्‍की ने चेतावनी दी कि वह दिन दूर नहीं जब नाटो देशों की सीमा के अंदर रूसी मिसाइलें गिरेंगी।

 

यह भी पढ़े

शुरू होने जा रहा 12 से 14 साल के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा

हालात सामान्य होने के कोई आसार नहीं

जंग का आज 19वां दिन भी बीत गया । पूरे दिनभर यूक्रेन के 19 शहरों में हवाई हमले का अलर्ट रहा ।  रूस-यूक्रेन जंग के 19वें दिन चेचेन विद्रोही कीव के करीब पहुंचे गए हैं।  लेकिन हालात सामान्य होने के अभी कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। राजधानी कीव और खारकीव पर भी रूसी सेना का मिसाइल अटैक जारी है। दोनों देशों के बीच चौथे दौर की बैठक होनी है। लेकिन इससे पहले हुई 3 बैठकों में कोई समाधान नहीं निकला।

us army जेलेंस्‍की की चेतावनी, नाटो पहुंचेंगी रूसी मिसाइलें, NO FLY ZONE करें घोषित

रूस के 4 विमान और 3 हेलिकॉप्टर्स मार गिराने का दावा

18वें दिन रूस ने यूक्रेन के यावोरिव आर्मी ट्रेनिंग फैसिलिटी पर हमला बोला और करीब 180 लोगों को मार गिराया। रूस के मुताबिक ये सभी विदेशी भाड़े के सैनिक थे। उधर यूक्रेन ने रूस के 4 विमानों और 3 हेलिकॉप्टर्स को मार गिराने का दावा किया है। इस बीच आज दोनों देश के बीच चौथे दौर की बातचीत हो रही है।

जेलेंस्की का नो-फ्लाई जोन घोषित करने पर जोर

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने नाटो नेताओं से अपने देश पर नो-फ्लाई जोन स्थापित करने के अपने आह्वान को दोहराया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यह केवल समय की बात है कि रूसी मिसाइलें भी गठबंधन के क्षेत्रों पर गिरेंगी। रविवार रात को राष्ट्रपति का यह आह्वान लविवि पर दिन में पहले हमला करने के बाद आया। जबकि यूक्रेन-पोलैंड सीमा के पास स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर पीसकीपिंग एंड सिक्योरिटी की गोलाबारी में 35 लोग मारे गए और 134 अन्य घायल हो गए।

नाटो सीमा केवल 20 किलोमीटर दूर

उक्रेइंस्का प्रावदा की रिपोर्ट के अनुसार केंद्र की गोलाबारी का जिक्र करते हुए, जेलेंस्की ने कहा कि ‘वहां ऐसा कुछ नहीं हो रहा था जिससे रूसी संघ के क्षेत्र को खतरा हो। नाटो सीमा केवल 20 किलोमीटर दूर है। पिछले साल मैंने नाटो नेताओं को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी थी कि अगर रूसी संघ के खिलाफ कोई कठोर निवारक प्रतिबंध नहीं थे, तो यह युद्ध में होगा। हम सही थे।’

रूसी मिसाइलें आपके क्षेत्र में घरों पर गिरेंगी

राष्ट्रपति ने आगे कहा, ‘अब मैं फिर से दोहरा रहा हूं। अगर आप हमें नो-फ्लाई जोन के साथ कवर नहीं करते हैं, तो यह केवल कुछ समय पहले की बात है जब रूसी मिसाइलें आपके क्षेत्र में नाटो क्षेत्र पर नाटो राज्यों के नागरिकों के घरों पर गिरेंगी।’ नो-फ्लाई जोन हवाई क्षेत्र के किसी भी क्षेत्र को संदर्भित करता है। जहां यह स्थापित किया गया है कि कुछ विमान उड़ान नहीं भर सकते हैं।

army 2 जेलेंस्‍की की चेतावनी, नाटो पहुंचेंगी रूसी मिसाइलें, NO FLY ZONE करें घोषित

अमेरिका ने यूक्रेन के ऊपर नो-फ्लाई जोन से इनकार किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि ऐसा करने से तनाव बढ़ेगा। उन्होंने इसे ‘तीसरे विश्व युद्ध’ के रूप में वर्णित किया। ब्रिटेन के रक्षा सचिव बेन वालेस ने भी पुष्टि की है कि उनका देश यूक्रेन पर नो-फ्लाई जोन लागू करने में मदद नहीं करेगा क्योंकि रूसी जेट से लड़ने से पूरे यूरोप में युद्ध शुरू हो जाएगा।

Related posts

एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान ने दावा किया कि 2019 चुनाव में पीएम के सामने कोई चुनौती नहीं

rituraj

Share Market Opening: शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरूआत, सेंसेक्स 100 अंक गिरा, निफ्टी 19 हजार से नीचे

Rahul

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बीजेपी पर वार कहा, मुद्दे से ध्यान हटाना भाजपा सरकार का काम

Ankit Tripathi