featured देश

एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान ने दावा किया कि 2019 चुनाव में पीएम के सामने कोई चुनौती नहीं

एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान ने दावा किया कि 2019 चुनाव में पीएम के सामने कोई चुनौती नहीं

नई दिल्ली: एनडीए की सहयोगी लोकजनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के प्रमुख रामविलास पासवान ने दावा किया कि 2019 में सत्ता बरकरार रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने किसी भी तरह की चुनौती नहीं है। उनकी यह टिप्पणी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान की पृष्ठभूमि में आयी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए से मुकाबले के लिए विपक्षी दल एकजुट होंगे।

 

ramvilas एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान ने दावा किया कि 2019 चुनाव में पीएम के सामने कोई चुनौती नहीं

 

 

ये भी पढें:

दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में शरीक होने के चलते शत्रुघ्न सिन्हा को विरोध का सामना करना पड़ा
दिल्ली: जल्द ही बदल सकता है रामलीला मैदान का नाम, अटल के नाम पर रखने का प्रस्ताव

एलजेपी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री पासवान ने विपक्षी दलों का उपहास उड़ाते हुए कहा कि उन्हें 2024 के संसदीय चुनाव के लिए ध्यान केंद्रित करना चाहिए। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के नेतृत्व वाली सरकारें 1980 में सुपुर्द की गयी रिपोर्ट को दबा रही और इस पर कोई कदम नहीं उठाया।

 

केंद्रीय मंत्री पासवान ने ओबीसी के ‘मसीहा’ होने का दावा करने वाले नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा कि समुदाय में केवल दो मसीहा हुए हैं, एक मंडल और दूसरे पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह, जिन्होंने उनकी रिपोर्ट को लागू किया।

 

उन्होंने कहा कि सिंह ने तब अपने राजनीतिक करियर को दांव पर लगाया और लहर के खिलाफ जाने का फैसला किया जब उन्होंने घोषणा की कि उनकी सरकार रिपोर्ट को लागू करेगी। उन्होंने इसे बहुत साहस वाला फैसला बताया।

 

ये भी पढें:

उन्नाव रेप मामले के गवाह यूनुस की संदिग्ध मौत, शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया
दिल्ली के प्रगति मैदान में आज से 24वां दिल्ली पुस्तक मेला,फ्री में मिलेगा प्रवेश

 

By: Ritu Raj

Related posts

एशियन गेम्स में 13वें दिन भारत को मिला चौथा मेडल, अब तक जीते 90 मेडल

Rahul

बीजेपी को घेरने के लिए मैदान में आए रॉबर्ट वाड्रा, ‘बेटी बचाओ नारे का क्या हुआ?’

Pradeep sharma

चीन को लगा झटका, बांग्लादेश ने हाईवे प्रोजेक्ट को किया रद्द

Breaking News