featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 23.53 करोड़

UP: कोरोना टीकाकरण में लखनऊ न. 1

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 23.53 करोड़ हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 48.0 लाख तक पहुंच गई है। वहीं दुनियाभर में 6.31 करोड लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। 

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 33,834,702 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 598,152, भारत में 448,997, मैक्सिको में 278,803, पेरू में199,485, रूस में 207,056, इंडोनेशिया में 142,261, यूके में 137,371, इटली में131,068, कोलंबिया में 126,425, ईरान में 121,347, फ्रांस में 117,657 और अर्जेंटीना में 115,283 सबसे अधिक प्रभावित है।

 

Related posts

सचिन से तोहफे में मिली BMW दीपा कर्माकर ने लौटाई, खरीदी दूसरी कार

shipra saxena

अश्लील फिल्म मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मिले जमानत, 19 जुलाई से थे हिरासत में

Neetu Rajbhar

पाक रक्षामंत्री का बेतुका बयान, कहा कश्मीर के आजाद होने पर टूटेगा भारत

shipra saxena