featured यूपी राज्य

करोड़ों रुपयों की योजनाओं की सौगात देने पीएम मोदी पहुंचेंगे लखनऊ

922186 pm modi aligarh 1121 करोड़ों रुपयों की योजनाओं की सौगात देने पीएम मोदी पहुंचेंगे लखनऊ

पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नए शहर भारत कान्क्लेव एवं एक्सपो का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी राज्य को करोड़ों रुपयों की योजनाओं की सौगात भी देंगे। लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्र रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल रहेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर चल रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत हो रहे इस कार्यक्रम में 4737 करोड़ की कुल 75 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। साथ ही पीएम मोदी विभिन्न शहरों को जाने वाली 75 इलेक्ट्रॉनिक बसों को हरी झंडी भी दिखाएंगे। 

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के 10 स्मार्ट सिटीज कि 75 सफल परियोजनाओं की कॉफी टेबल बुक कर के विमोचन भी करेंगे। स्मार्ट सिटी मिशन और अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रदेश की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में शहीद पथ समतामूलक चौराहे से लेकर आयोजन तक पूरे रास्ते को रंग बिरंगी लाइटों व झालरों से सजाया गया है। 

अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर सेन्ट्रल पवेलियन एवं स्टेट पवेलियन के तहत नगरीय विकास परियोजनाओं एवं और स्मार्ट सिटी मिशन को प्रदर्शित करने के लिए स्टालों भी लगाए जाएंगे साथ ही उप्र मेट्रो रेल कार्पोरेशन, अमृत मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) फेवो रोबोटिक्स, स्थानीय निकाय निदेशालय राजस्थान व उड़ीसा, क्षेत्रीय परिवहन, प्लास्टिक यूज से बनने वाली सड़कें, स्मार्ट सिटी, ओडीओपी, मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना से संबंधित तैयार किये जा रहे स्टॉलों का भी निरीक्षण किया।

Related posts

उत्तर प्रदेश नामकरण राजनीति में जल्द सकता है एक और नाम, सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुश भवनपुर करने का प्रस्ताव पेश

Nitin Gupta

भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे हुआ क्षतिग्रस्त, हाई अलर्ट जारी

Breaking News

महंगाई भत्ते को लेकर एक बार फिर उठाई मांग

Aditya Mishra