featured Sputnik News - Hindi-Russia दुनिया भारत खबर विशेष

यूक्रेन पर हो सकता है हमला, रूस ने की पूरी तैयारी, बाइडेन बोले रिपोर्ट में हुआ खुलासा

फ्रांसीसी सेना

यूक्रेन और रुस का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है । लगातार हमलों की खबरें वहां से सामने आ रही हैं । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब ये खबर निकल कर सामने आ रही है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है ।

यह भी पढ़े

IPL 2022 : 27 मार्च से हो सकती है IPL की शुरुआत, इस बार IPL में खेलेंगी 2 नई टीमें

जो बाइडेन का बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि यूक्रेन पर हमला करने की रूस पूरी तैयारी कर चुका है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार रात को टेलीविजन संबोंधन में यह दावा किया। उन्होंने सहयोगी देशों के राष्ट्राध्यक्षों से बातचीत के बाद कहा कि हमारे पास रूस की तैयारी के बारे में पुख्ता खुफिया सूचनाएं मौजूद हैं।

encounter by army यूक्रेन पर हो सकता है हमला, रूस ने की पूरी तैयारी, बाइडेन बोले रिपोर्ट में हुआ खुलासा

बाइडेन ने कहा कि हमारे पास खुफिया रिपोर्ट है कि रूस की सेना ने सबसे पहले यूक्रेन की राजधानी कीव को निशाना बनाने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि कीव में 28 लाख लोग रहते हैं और रूस के हमले की स्थिति में उन सबकी जिंदगी खतरे में आ जाएगी।

thequint 2015 07 28169205 067d 43f2 b0f5 cf3ab6276019 Indian Army1 यूक्रेन पर हो सकता है हमला, रूस ने की पूरी तैयारी, बाइडेन बोले रिपोर्ट में हुआ खुलासा

रूस ने झूठ कहा

जो बाइडेन ने रूस पर झूठ बोलने और गुमराह करने का आरोप लगाया है। अमेरिका ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति हमें साफ-साफ बताएं और वादा करें कि वो यूक्रेन पर हमला नहीं करेंगे। रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पिछले दिनों बॉर्डर से सेना के वापस लौटाने की बात कही थी।

997221 jammu kashmir anii यूक्रेन पर हो सकता है हमला, रूस ने की पूरी तैयारी, बाइडेन बोले रिपोर्ट में हुआ खुलासा

हमला होने पर लगाएं जांएगे कड़े प्रतिबंध

बाइडेन ने रूस को चेतावनी देते हुए कहा, ‘अभी भी वक्त है, पुतिन बातचीत की टेबल पर आकर इस विवाद का हल निकालें।’ बाइडेन ने कहा कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है, तो उसे कड़े आर्थिक प्रतिबंध झेलने होंगे। उन्होंने रूस पर झूठी सूचनाएं फैलाने और लोगों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया है।

Army Recruitment Rally 2021

यूक्रेन में गहराया आर्थिक संकट

बॉर्डर पर रूसी सैनिकों की तैनाती के बाद यूक्रेन पर जहां युद्ध का खतरा मंडरा रहा है । वहीं देश में आर्थिक संकट भी गहराने लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन में रियल स्टेट और एयरलाइंस सेक्टर की स्थिति बिगड़ने लगी है। वहीं, युद्ध जैसी स्थिति की वजह से एक्सपोर्ट का कारोबार भी ठप हो गया है।

chinese army यूक्रेन पर हो सकता है हमला, रूस ने की पूरी तैयारी, बाइडेन बोले रिपोर्ट में हुआ खुलासा

स्कूल पर भी हमला हुआ था

यूक्रेन के इससे पहले गुरुवार को फेयरीटेल किंडरगार्टन में एक स्कूल के ऊपर गोले दागे गए। हमले के समय बच्चे स्कूल के अंदर थे। हमले में तीन टीचर घायल हो गए थे।

फ्रांसीसी सेना

Related posts

PRSI के पदाधिकारियों ने कि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से भेंट, नई शिक्षा नीति को लेकर हुई चर्चा

Aman Sharma

बदल गई पोषाहार बांटने की प्रक्रिया, जानिए क्या है नया परिवर्तन

Aditya Mishra

उत्तराखंड: प्रकाश पंत ने जी.एस.टी. परिषद की बैठक में लिया हिस्सा

Ankit Tripathi