featured दुनिया

होली खेलने पर पाकिस्तान में हिन्दू छात्रों को पीटा, 15 छात्र घायल

fight crime marpeet होली खेलने पर पाकिस्तान में हिन्दू छात्रों को पीटा, 15 छात्र घायल

 

पाकिस्तान की पंजाब यूनिवर्सिटी में सोमवार को होली खेल रहे कुछ हिन्दू छात्रों पर हमला हुआ। कट्टर इस्लामिक छात्र संगठन इस्लामी जमीयत तुलबा (IJT) के लोगों ने हिन्दू छात्रों के साथ मारपीट की, जिसमें 15 छात्र घायल हो गए।

यह भी पढ़े

Railway Job Scam: लालू यादव से CBI ने 3 घंटे की पूछताछ, मीसा भारती के घर से निकली टीम

 

हालांकि, IJT ने हमले की बात से इनकार किया है। इस मामले से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी के PU लॉ कॉलेज में करीब 30 छात्र होली खेलने के लिए इकट्ठा हुए थे। छात्रों के मुताबिक, उन्होंने इसके लिए कॉलेज प्रशासन से परमिशन भी ली थी। सिंध काउंसिल जनरल सेक्रेट्री काशिफ ब्रोही ने बताया- इवेंट के दौरान अचानक से वहां IJT के लोग आ गए और मारपीट करने लगे। उनको फेसबुक पोस्ट के जरिए होली मनाने की जानकारी मिली थी।

हमले के बाद छात्र कुलपति ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे। यहां कई गार्ड्स ने भी उनके साथ मारपीट की। गार्ड्स ने करीब 5-6 छात्रों को वैन में बंद कर दिया जिससे वो प्रदर्शन न कर पाएं। झड़प में घायल हुए एक छात्र खेत कुमार ने कहा- हम लोग कुलपति ऑफिस के बाहर IJT कार्यकर्ताओं के बर्ताव के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। तभी वहां कॉलेज के गार्ड आए और हमें मारने लगे। हम पुलिस के पास शिकायत करने भी पहुंचे लेकिन उन्होंने अब तक हमारी FIR दर्ज नहीं की है।

 

Related posts

सीरियल रेपिस्ट सुनील ने पुलिस की पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

kumari ashu

पनामा पेपर्स लीक मामला: SC ने केंद्र से पूछा-क्या अलग SIT की जरूरत है?

Nitin Gupta

पीएम मोदी बांग्लादेश के लिए रवाना, आजादी की सालगिरह में होंगे शामिल

Saurabh