featured Mobile Science दुनिया साइन्स-टेक्नोलॉजी

एलन मस्क ने बदला लोगो, ट्विटर पर फिर से करवाई नीली चिड़िया की वापसी

ट्विटर

दुनिया दूसरे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के लोगो को फिर से बदल दिया है। उन्होंने तीन दिन पहले नीली चिड़िया हटाकर एक डॉग को लोगो बनाया था।

यह भी पढ़े

IPL 2023 LSG vs SRH: जानिए कब, कहां और कैसे देखें सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच

हालांकि, ये बदलाव केवल वेब वर्जन पर किया था, ऐप पर नहीं। अब नीली चिड़िया वाला लोगो फिर से वापस लाया गया है। वेब और ऐप दोनों पर ये लोगो नजर आ रहा है। लोगो में बदलाव के बाद क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन में करीब 10% की गिरावट देखने को मिल रही है।

ट्विटर का लोगो बदलते ही यूजर्स हैरान रह गए थे और एक-दूसरे से इस बदलाव को लेकर सवाल करने लगे। एक यूजर ने पूछा कि क्या सभी को लोगो पर डॉग दिखाई दे रहा है। देखते ही देखते ट्विटर पर #DOGE ट्वीट करने लगा। यूजर्स को लगा था कि ट्विटर को किसी ने हैक कर लिया है। कुछ देर बाद ही एलन मस्क ने एक ट्वीट किया, जिससे ये साफ हो गया कि ट्विटर ने अपना लोगो बदल दिया है। हालांकि, अब दोबारा नीली चिड़िया की वापसी हो गई है।

एलन मस्क ने कहा था कि ट्विटर पर ब्लू टिक, यानी वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए यूजर को अब हर महीने 8 डॉलर (करीब 660 रुपए) देने होंगे। यह चार्ज सभी देशों में अलग-अलग होगा। 27 अक्टूबर को ट्विटर खरीदने के पांच दिन बाद मंगलवार रात को एलन मस्क ने इसका ऐलान किया था। हालांकि फेक अकाउंट की बढ़ती संख्या के कारण अभी इस सर्विस को होल्ड पर रखा गया है। अब ये सर्विस जल्द रिलॉन्च होगी।

Related posts

ट्रैफिक पुलिस द्वारा 11 हजार का चालान काटने पर शख्स ने लगाई गाड़ी में आग

Rani Naqvi

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, कहा-सदियों का बनाया,पलों में मिटाया…

pratiyush chaubey

जाने प्रभास और श्रद्धा की साहो ने पहले दिन कि कितने करोड़ की कमाई

Rani Naqvi