featured दुनिया देश बिज़नेस भारत खबर विशेष

नीरव मोदी मामले में बड़ा ख़ुलासा, सुभाष शंकर को काहिरा से वापस लायी CBI

nirav modi 1 नीरव मोदी मामले में बड़ा ख़ुलासा, सुभाष शंकर को काहिरा से वापस लायी CBI

हजारों करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के सिलसिले में भगोड़े नीरव मोदी के करीबी सुभाष शंकर को सीबीआई की टीम ने काहिरा से वापस मुंबई लाने में सफलता मिली है।

यह भी पढ़े

दिल्ली में मॉब लिंचिंग: गोरक्षकों ने गोहत्या के आरोप में अधेड़ को बेरहमी से की पिटाई, मौत

 

आपको बता दें कि सुभाष शंकर नीरव मोदी की एक कंपनी में डिप्टी जनरल मैनेजर के तौर पर काम करता था। नीरव मोदी के 13,578 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले से जुड़े मामलों में उसके करीबी सहयोगी सुभाष शंकर का सीबीआई के हाथ लगना एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। सीबीआई की स्पेशल टीम सुभाष शंकर को लेकर मंगलवार की सुबह मिस्र की राजधानी काहिरा से मुंबई वापस लौटी।

nirav modi नीरव मोदी मामले में बड़ा ख़ुलासा, सुभाष शंकर को काहिरा से वापस लायी CBI

सीबीआई के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि सुभाष शंकर काहिरा में रह रहा था और सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उसे भारत लाया गया है। सीबीआई सहित इस बैंक धोखाधड़ी मामले की जांच में लगी एजेंसियों को उम्मीद है कि सुभाष शंकर से पूछताछ के दौरान इस पूरे मामले के बारे में और ज्यादा जानकारी मिलेगी।

 

 

आपको बता दें कि 2018 में इंटरपोल ने करोड़ों रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के सिलसिले में सीबीआई के अनुरोध पर नीरव मोदी, उसके भाई निशाल मोदी और उसके कर्मचारी सुभाष शंकर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।

Nirav Modi 10 नीरव मोदी मामले में बड़ा ख़ुलासा, सुभाष शंकर को काहिरा से वापस लायी CBI

जबकि केंद्र सरकार ने दिसंबर 2021 में संसद को बताया था कि पिछले पांच साल में सीबीआई द्वारा दर्ज बैंक धोखाधड़ी के मामलों में 33 आरोपी देश छोड़कर भाग गए हैं।

 

Related posts

हरियाणा में उपमुख्यमंत्री पद के लिए दुष्यंत चैटाला की मां नैना चौटाला के नाम पर विचार

Rani Naqvi

गडकरी, पंकजा मुंडे की अनुपस्थिती बनी चर्चा का विषय, महाराष्ट्र सरकार की बैठक का मामला

bharatkhabar