featured Science दुनिया भारत खबर विशेष साइन्स-टेक्नोलॉजी हेल्थ

रिसर्च : कोरोना की तीसरी डोज के मुकाबले चौथी डोज ज्यादा कारगर, तेज़ी से बढ़ा रही इम्यूनिटी

Corona vaccine, Kasganj, UP News, Corona epidemic

देश में जब से कोरोना फैला है तब से हर रोज नई नई स्टडी सामने आ रही है । मरीजों की संख्या फिर से बढ़ती दिख रही है ।

यह भी पढ़े

 

अगर आप भी अपने आप को रखना चाहते है फिट तो अपनाएं ये आयुर्वेदिक तरीके , मिलेगा लाभ

 

दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने वैक्सीन की चौथी खुराक को लेकर एक बड़ी बात कही है। देश में हुई एक स्टडी में पता चला है कि फाइजर और मॉडर्ना वैक्सीन्स की चौथी डोज सुरक्षित है। साथ ही यह तीसरी डोज के मुकाबले शरीर में ज्यादा इम्यूनिटी बढ़ाती है। यह स्टडी द लैंसेट इन्फेक्शियस डिसीज जर्नल में प्रकाशित हुई है।

corona vaccine रिसर्च : कोरोना की तीसरी डोज के मुकाबले चौथी डोज ज्यादा कारगर, तेज़ी से बढ़ा रही इम्यूनिटी

ब्रिटेन में दी जा रहा ‘स्प्रिंग बूस्टर’

ब्रिटिश सरकार कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज उन लोगों को दे रही है, जिनकी इम्यूनिटी बेहद कमजोर है। इसे ‘स्प्रिंग बूस्टर’ के रूप में दिया जा रहा है। रिसर्चर्स का कहना है कि स्टडी का पूरा डेटा सामने आने से पहले लोगों में एंटीबॉडी के स्तर को बनाए रखने के लिए यह एहतियाती रणनीति है। इस साल के अंत तक वैक्सीन का बूस्टर बाकी लोगों को भी दिया जाएगा।

corona vaccine रिसर्च : कोरोना की तीसरी डोज के मुकाबले चौथी डोज ज्यादा कारगर, तेज़ी से बढ़ा रही इम्यूनिटी

इतने लोगों पर हुई स्टडी

इस स्टडी में 166 लोगों को शामिल किया गया। ये लोग जून 2021 में फाइजर या एस्ट्राजेनेका वैक्सीन्स की दोनों खुराक लेने के बाद फाइजर की तीसरी डोज भी ले चुके थे। वैक्सीन्स को मिक्स एंड मैच करने वाली इस रिसर्च में शामिल लोगों को फाइजर की पूरी डोज या मॉडर्ना की आधी डोज चौथी खुराक के तौर पर दी गई। तीसरी और चौथी डोज के बीच 7 महीने का अंतर रखा गया।

vaccine child 1599826022 रिसर्च : कोरोना की तीसरी डोज के मुकाबले चौथी डोज ज्यादा कारगर, तेज़ी से बढ़ा रही इम्यूनिटी

इस डोज़ का नहीं कोई साइड इफेक्ट

वैज्ञानिकों के मुताबिक वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स में लोगों को थकान और हाथ में कुछ देर दर्द हुआ। हालांकि, किसी में भी चौथी डोज का गंभीर साइड इफेक्ट नहीं देखा गया। यानी, लोगों ने इसे अच्छी तरह सहन कर लिया। इससे साबित हो गया कि वैक्सीन की चौथी खुराक भी लोगों के लिए सुरक्षित और असरदार है। स्टडी में ये भी पाया गया कि स्प्रिंग बूस्टर ने लोगों में एंटीबॉडी के स्तर को पहले बूस्टर के मुकाबले ज्यादा बढ़ाया।

Corona vaccine, Kasganj, UP News, Corona epidemic

Related posts

ICC रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे चहल, शिखर धवन को लगा झटका

mahesh yadav

लश्कर-ए-तैयबा ने देश में कई धर्मिक स्थलों को उड़ाने की दी धमकी, श्रीकांत शर्मा बोले बोले- नहीं सफल होने देंगे आतंकवादियों के मनसूबे

rituraj

राजनाथ सिंह बाढ़ प्रभावित असम के लिए रवाना

bharatkhabar