September 7, 2024 9:11 pm
featured बिज़नेस

Twitter Blue की फिलहाल नहीं होगी वापसी, Elon Musk ने किया ट्वीट, बताया कारण

ट्विटर

 

एलन मस्क ने आज यानि मंगलवार को ट्वीट कर एलान किया कि ट्विटर की पेड वेरिफाइड ब्लू टिक सर्विस ‘ट्विटर ब्लू’ के रीलॉन्च को फिलहाल अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है । जब तक गलत जानकरी रोकने का विश्वास नहीं आ जाता उस समय तक के लिए ये बंद रहेगा।

 

यह भी पढ़े

इंडोनेशिया के जावा में भूकंप से तबाही, अब तक 162 की मौत, 700 से ज्यादा घायल

 

इसके साथ ही मस्क ने आगे कहा कि जहां तक संभावना है कि संगठन और व्यक्तियों के लिए अगल रंग का वेरफिकेशन टिक दिया जाएगा।

यहां देखें ट्वीट

 

 

 

 

आपको बता दें कि मस्क ने कंपनी की आय बढ़ाने के लिए ट्विटर ब्लू सर्विस लॉन्च की थी। जिसमें केवल 8 डॉलर प्रति महीने खर्च कर कोई भी व्यक्ति ब्लू टिक ले सकता था। इससे बाद किसी व्यक्ति ने अमेरिकन फार्मा कंपनी एली लिली के नाम से फर्जी ट्विटर आकउंट बनाया और 8 डॉलर देकर वेरिफाइड कर लिया।

124485204 tv075719297 Twitter Blue की फिलहाल नहीं होगी वापसी, Elon Musk ने किया ट्वीट, बताया कारण

इस फर्जी अकाउंट से एक ट्वीट किया गया कि कंपनी के द्वारा बेची जाने वाली इन्सुलिन अब लोगों को फ्री में मिलेगी। जिसके कारण कंपनी का शेयर प्राइस 4.37 प्रतिशत तक गिर गया। जिससे कंपनी का बाजार मूल्यांकन 15 बिलियन डॉलर तक गिर गया। वहीं कई अन्य लोगों की ओर से भी प्रसिद्ध लोगों और संगठनों के नाम पर ऐसा किया जाने लगा। जिसके बाद ट्विटर की ओर से ब्लू टिक सर्विस को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया था।

Related posts

मीरा कुमार ने भरा नामांकन, राहुल ने कहा- हमें गर्व है

Pradeep sharma

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, रघु शर्मा और डोटासरा से छिन सकता है मंत्री पद!

Saurabh

सत्ता परिवर्तन से ज्यादा व्यवस्था परिवर्तन की जरूरत: वरूण गांधी

bharatkhabar