featured दुनिया

Blast In Istanbul: इस्तांबुल के तकसीम स्क्वायर में बम धमाका, 6 की मौत, 53 लोग घायल

ap22317533065125 wide 8caf55e1edd1dd1101c40342fc99351985e5a428 s1100 c50 Blast In Istanbul: इस्तांबुल के तकसीम स्क्वायर में बम धमाका, 6 की मौत, 53 लोग घायल

Blast In Istanbul: तुर्की की राजधानी इस्तांबुल के तकसीम स्क्वायर में आज बम धमाका हुआ है, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और कुल 53 लोग घायल हो गये हैं।

ये भी पढ़ें :-

T20 World Cup 2022: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब पर किया कब्जा

ये धमाका उस वक्त हुआ, जब वहां पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। तुर्की की सरकार के मुताबिक हमले के पैटर्न और जांच से पता चलता है कि ये हमला आतंकी हमला था।

धमाके के बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस, दमकल की गाड़ियां और पुलिस पहुंच गई है। विस्फोट किस वजह से हुआ इस संबंध में अभी जानकारी नहीं मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लास्ट के बाद इलाका खाली करा लिया गया।

स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक ब्लास्ट शाम 4:15 मिनट (तुर्की के समय के अनुसार) पर हुआ। तुर्की में हुआ ये विस्फोट पहला नहीं है। इससे पहले भी 2017 और 2015 में इस्लामिक स्टेट और कुछ कुर्द समूहों ने यहां धमाके किए थे।

Related posts

हल्द्वानी: बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई को लेकर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, पुतला फूंक की नारेबाजी

Saurabh

जेएनयू में दिवाली के दिन धरना, नजीब के लिए प्रार्थना

bharatkhabar

IPL: सुपर संडे के पहले मुकाबले में धोनी-विराट की जंग

pratiyush chaubey