Breaking News featured देश

एलजी कार्यालय के बाहर युवक ने मनीष सिसोदिया पर फेंकी स्याही

manish एलजी कार्यालय के बाहर युवक ने मनीष सिसोदिया पर फेंकी स्याही

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बढ़ रहे डेंगू और चिकुनगुनिया के प्रकोप के दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के विदेशी दौरे से नाराज एक युवक ने आज मनीष सिसोदिया पर स्याही फेंक दी। यह घटना तब हुई जब मनीष, दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलकर उनके कार्यालय से बाहर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि युवक का नाम ब्रजेश शुक्ला है।

 

manish

इस घटना पर युवक ने कहा कि जब दिल्ली में लोग डेंगू-चिकनगुनिया से पीड़ित हैं, ऐसे में विदेश जाना दिल्ली के लोगों के पैसे की बर्बादी कर रहे हैं, इस वक्त दिल्ली को तगड़े व्यवस्था की जरुरत है ऐसे में आला नेतागड़ विदेशों में मौज कर रहे है, क्या इसी दिन के लिए इन्हे पूर्ण बहुमत दिया गया था?

उधर स्याही फेंके जाने की घटना पर बोलते हुए सिसोदिया नें कहा कि यह भाजपा और कांग्रेस की घटिया राजनीति का नतीजा है, विरोधी दल बस स्याही फेंकने का काम कर रहे हैं। उन्होने कहा कि हम शिक्षा और स्वास्थ्य में बेहतर सुधार कर रहे है ऐसे में यह महज मुद्दे को भटकाने की कोशिश है।

Related posts

जनता के लिए खोला जाए बरेली का सेना अस्पताल: राजेश अग्रवाल

Aditya Mishra

मुख्यमंत्री का अभियान “घर चलो” ला  रहा है प्रवासी उत्तराखंडियों के चेहरे पर खुशी, सभी बोले थैंक यू सर

Rani Naqvi

डीएनए प्रौद्योगिकी विनियमन विधेयक लोकसभा में पेश, पहचान करने में मिलेगी मदद

bharatkhabar