Breaking News featured खेल

फाइनल में भिड़ेंगी भारत की दो बेटियां, गोल्ड और सिल्वर मेडल पक्का

badminton world championships 15340790 8a83 11e7 a194 d8b7abb7611c फाइनल में भिड़ेंगी भारत की दो बेटियां, गोल्ड और सिल्वर मेडल पक्का

गोल्ड कोस्ट। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में रविवार का मुकाबल बहुत रोमांचक भरा होने वाला है क्योंकि रविवार को भारत की दो बेटियां आमने सामने होंगी। दरअसल बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल और पी वी सिंधु फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ उतरेंगी। हालांकि यहां भारत के लिए दो पदक तैयार हो गए हैं एक सिल्वर और दूसरा गोल्ड। वहीं अब देखना ये होगा कि गोल्ड मेडल जीतने में भारत की कौन सी बेटी कामयाब होती है। badminton world championships 15340790 8a83 11e7 a194 d8b7abb7611c फाइनल में भिड़ेंगी भारत की दो बेटियां, गोल्ड और सिल्वर मेडल पक्का

पी वी सिंधु का फाइनल दांव

भारत की महिला खिलाड़ी सिंधु ने बैडमिंटन सिंग्लस के सेमीफाइनल मुकाबले में कनाड़ा की मिशेल ली को मात दी थी। सिंधू ने मिशेल को 21-18,21-8 के अंतर से करारी शिकस्त दी थी। उन्होंने ये मुकाबला महज 36 मिनट में अपने नाम कर लिया था। सिंधु ने पहले गेम की शुरुआत में ही 7-4 की बढ़त बना ली थी हालांकि मिशेल ने वापसी करते हुए 10-10 का स्कोर हासिल कर लिया था। इसके बाद सिंधु ने ब्रेक के बाद अपनी रफ्तार बढ़ाते हुए पहले गेम को 21-18 से जीत लिया।

 

 फाइनल में साइना

साइना ने सेमीफाइनल में स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर को कड़े मुकाबले में 21-14, 18-21, 21-17 से मात दी। साइना ने पहले गेम की अच्छी शुरुआत की और 5-0 की बढ़त ले ली। गिलमोर ने वापसी की और स्कोर 4-5 कर लिया, लेकिन इसके बाद वह पूरे गेम में साइना से पीछे ही रहीं। साइना ने दूसरे गेम में भी अच्छी शुरुआत की और 5-1 की बढ़त बनाए रखी और अंत में गिलमोर को हार माननी पड़ी।

Related posts

अल्मोड़ा: निर्दलीय उम्मीदवार विनय किरौला ने घोषणा पत्र किया जारी, पत्र में लिखी ये अहम बातें

Rahul

सरकार को जीएसटी पर मिलेगा वामपंथियों का साथ

bharatkhabar

राम मंदिर: भागवत का बयान अदालत की तौहीन है, उसे कुबूला नहीं जा सकता

Rani Naqvi