Breaking News खेल

भारतीय निशानेबाज हीना सिद्धू ने शूटिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

heena 660 111113034744 भारतीय निशानेबाज हीना सिद्धू ने शूटिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

नई दिल्ली।  इस साल के आखिरी दिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए अच्छे चल रहे हैं, तभी तो दुनिया के कौने-कौने से देश के खिलाड़ी देश का सर गर्व से ऊंचा कर रहे हैं। अब भारत की एक और खिलाड़ी ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। भारतीय निशानेबाज हीना सिद्धू ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशीप में स्वर्ण पदक जीता है। हीना ने ये सम्मान महिला वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्णिम में हासिल किया है।

heena 660 111113034744 भारतीय निशानेबाज हीना सिद्धू ने शूटिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

हीना ने 240.8 अंकों के स्कोर के साथ फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एलेना गालियाबोविच को हराया। एलेना ने 238.2 अंकों के साथ रजत पदक जीता। ऑस्ट्रेलिया की क्रिस्टी गिलमैन ने 213.7 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल किया।पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत के दीपक कुमार ने कांस्य पदक जीता। लंदन ओलिंपिक के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग को यहां चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा जबकि भारत के रविकुमार पांचवें स्थान पर रहे। वैसे नारंग ने क्वालीफिकेशन राउंड में 626.2 अंकों का कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड बनाया।

हीना सिद्धू ने इससे पहले इसी महीने जीतू राय के साथ आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल्स में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था। हीना और जीतू इस वर्ष इस इवेंट में तीन पदक जीत चुके हैं। उन्होंने फरवरी में दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप और गबाला में आईएसएसएफ विश्व कप में यह सफलताएं हासिल की थी।

Related posts

प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, स्वच्छ भारत अभियान के पूरे हुए तीन साल

Pradeep sharma

खुलासा: फिर भारत में हमला करने की फिराक में था दाऊद

Pradeep sharma

लखनऊ में आज होगी प्रदेश कैबिनेट बैठक, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

Aditya Mishra