featured बिज़नेस

Share Market Today: हरे निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स व निफ्टी में जबरदस्त बढ़त

stock market 1 1 Share Market Today: हरे निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स व निफ्टी में जबरदस्त बढ़त

Share Market Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त पर खुला। दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी उछाल पर खुले हैं।

ये भी पढ़ें :-

Fog In North India: कोहरे के कारण उत्तर रेलवे की 29 ट्रेनें व 15 फ्लाइट लेट

बीएसई का सेंसेक्स 349.72 अंक या 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 60,250.09 के स्तर पर खुला। एनएसई का निफ्टी 105.50 अंक या 0.59 फीसदी की उछाल के साथ 17,964.95 के स्तर खुला।

Stock Market highlights: Sensex ends 254 pts higher; Bajaj Finance, Sun  Pharma, Tech Mahindra top gainers - BusinessToday

टॉप गेनर व लूजर शेयर
Hindalco Industries, ONGC, JSW Steel, Tech Mahindra, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, और IndusInd Bank जैसी कंपनियों के शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारी शुरू कर दी। वहीं, Titan Company, Asian Paints, ICICI Bank और Eicher Motors जैसी कंपनियों के स्‍टॉक में आज जमकर बिकवाली हो रही।

Fortune India: Business News, Strategy, Finance and Corporate Insight

एशियाई बाजारों में रौनक
आज एशियाई बाजारों में खरीदारी का माहौल देखने को मिल रहा है। SGX Nifty 0.66 फीसदी, निक्‍केई 0.59 फीसदी,स्‍ट्रेट टाइम्‍स 0.62 फीसदी और हैंगसेंग 1.46 फीसदी पर हैं। वहीं, ताइवान वेटेड और कोस्पी भी बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। शंघाई कंपोजिट 0.53 फीसदी की बढ़त पर हैं।

Share Market Today: PSU बैंक्स में बुल रन जारी, आज सेंसेक्स भी 250 अंक से  अधिक उछला - share market today sensex rises 200 points nifty regain 18200  psu banks bull run continue – News18 हिंदी

अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए। Dow Jones 700.53 अंक की बढ़त के साथ 33,630.61 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्‍स 86.98 अंक या 2.28 फीसदी की बढ़त रही और यह 3,895.08 पर बंद हुआ। इसके अलावा Nasdaq 264.05 अंक की बढ़त के साथ 10,569.29 के स्तर पर बंद हुआ।

Related posts

आज मनाई जा रही है विहार पंचमी, जानें कैसे वृंदावन में हुए थे श्री कृष्ण जी प्रकट

Shagun Kochhar

Breaking News

पासिंग आऊट परेड से पहले किया मल्टी एक्टीविटी प्रोग्राम, जैन्ट्लमैन कैडेट ने दिखाएं अपने करतब

mohini kushwaha