उत्तराखंड featured देश राज्य

पासिंग आऊट परेड से पहले किया मल्टी एक्टीविटी प्रोग्राम, जैन्ट्लमैन कैडेट ने दिखाएं अपने करतब

Untitled 121 पासिंग आऊट परेड से पहले किया मल्टी एक्टीविटी प्रोग्राम, जैन्ट्लमैन कैडेट ने दिखाएं अपने करतब

नई दिल्ली। आई एम ए देहरादून में पासिंग आऊट परेड से पहले मल्टी एक्टीविटी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम का उद्देश्य सीनियर जेन्टिलमैन कैडेट को विदाई देना है।

 

Untitled 121 पासिंग आऊट परेड से पहले किया मल्टी एक्टीविटी प्रोग्राम, जैन्ट्लमैन कैडेट ने दिखाएं अपने करतब

 

 मल्टी एक्टीविटी प्रोग्राम

बता दें कि ये प्रोग्राम पासिंग आऊट परेड से पहले जूनियर द्वारा मल्टी एक्टीविटी प्रोग्राम किया जाता है। इस प्रोग्राम में  जूनियर द्वारा अपने सीनियर जेन्टिलमैन कैडेट को विदाई दी जाती है इस ेजूनियर द्रारा करना एक परम्परा माना जाता है। इस मल्टी एक्टीविटी प्रोग्राम के अंदर जैन्ट्लमैन कैडेट की तरफ से तरह तरह के करतबों को  दिखाया जाता है और साथ ही इस प्रोग्राम में जैन्ट्लमैन कैडेट अपने  शौर्य का प्रदर्शन करते भी करते हैं।

 

Untitled 120 पासिंग आऊट परेड से पहले किया मल्टी एक्टीविटी प्रोग्राम, जैन्ट्लमैन कैडेट ने दिखाएं अपने करतब

 

आपको बता दें कि आईएमए में पासिंग आउट परेड से पहले रिहर्सल कमांडेंट परेड की गई थी जिसमें भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के जाबांज कैडेटों ने अनुशासित होकर कदम से कदम मिलाया था। परेड के दौरान जेंटलमैन कैडेट्स जोश एवं जज्बे से लबरेज नजर आए थे।

 

Related posts

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को हुआ कोरोना, बोले- मदद के लिए हमेशा आपके साथ

pratiyush chaubey

लगातार हो रही भारी बारिश से बाढ़ की चपेट में हाड़ौती, राजस्थान में एलर्ट जारी

bharatkhabar

जानिए पीएम मोदी की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

rituraj