featured Breaking News देश

भारत दुनिया का सबसे युवा उद्यमी राष्ट्र: सीतारमन

Nirmala Sitharaman भारत दुनिया का सबसे युवा उद्यमी राष्ट्र: सीतारमन

नई दिल्ली। भारत छोटा उद्यम शुरू करने वाला दूसरी बड़ी ताकत है। छोटे उद्यम शुरू करने के मामले में भारत दुनिया का सबसे युवा देश है जहां ऐसे 72 प्रतिशत लोगों की उम्र 35 साल से कम है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारणन ने यहां शनिवार को यह बात कही।

Nirmala Sitharaman

‘स्टार्ट अप इंडिया’ नाम से शुरू राज्यों के सम्मेलन में सीतारमन ने कहा, “स्टार्ट-अप भारत में अगली बड़ी आर्थिक ताकत है। प्रौद्योगिकी से जुड़े नए छोटे उद्यम करीब 4400 हैं। वर्ष 2020 तक इस संख्या के बढ़कर 12 हजार तक पहुंच जाने की उम्मीद है। ”

अमेरिका और ब्रिटेन के बाद छोटे उद्यमों की शुरुआत के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है।

उन्होंने कहा, “सरकार स्टार्ट-अप इंडिया पहल को वास्तव में गति देने और शुरुआत करने वालों को कामयाब बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इसकी गति बढ़े। हम उद्यम लगाने की शुरुआत में क्रांति लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

उन्होंने कहा कि सरकार दुनिया का सबसे अच्छा स्टार्ट अप पारिस्थिकी तंत्र भारत का बनाना सुनिश्चित करने में मदद करेगी। सरकार ने इस साल एक अप्रैल से स्टार्ट अप इंडिया हब का परिचालन शुरू किया है ताकि नए उद्यम लगाने वालों की समस्याओं का समाधान कर उनकी सहायता की जा सके।

फाइनेंस एक्ट 2016 में यह प्रावधान किया गया है कि वर्ष 2016 की एक अप्रैल से 31 मार्च 2019 के बीच नए उद्यम शुरू करने वाले को तीन साल तक आयकर से छूट रहेगी। दस हजार करोड़ रुपये का कोष बनाया गया है जिसका प्रबंधन भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) करेगा और वह इसे सेबी में पंजीकृत वैकल्पिक निवेश निधि (एआईएफ) में निवेश करेगा जो इसके बदले में इस तरह के नए उद्यमों में निवेश करेगी।

मंत्री ने कहा कि यह राशि हिस्सा पूंजी के रूप में निजी पूंजी को आकर्षित करने में और आसानी से कर्ज पाने मदद में करेगी एवं नए उद्यमों को जोखिम लेने के प्रति समर्थ बनाएगा।

Related posts

जम्मू-कश्मीरः बर्फीले तूफान का कहर, हिमस्खलन में दबे 10 लोग

mahesh yadav

30 अप्रैल को रेडियो पर ‘मन की बात’ करेंगे पीएम मोदी

kumari ashu

उत्तर प्रदेश: मेरठ में महिला की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप

Breaking News