featured Breaking News खेल

जूनियर हॉकी विश्व कप : बेल्जियम को मात देकर भारत बना चैंपियन

Indian 1 जूनियर हॉकी विश्व कप : बेल्जियम को मात देकर भारत बना चैंपियन

लखनऊ| भारत ने एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में बेल्जियम को मात देकर 15 साल के सूखे को खत्म करते हुए दूसरी बार खिताब जीत लिया। भारत ने खिताब की आशा लिए पहली बार फाइनल में पहुंची बेल्जियम की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए 2-1 से जीत हासिल की।

indian

लखनऊ के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत के लिए गुरजंत सिंह और सिमरनजीत सिंह ने गोल किए। भारत की जीत में गोलकीपर विकास दहिया ने भी अहम भूमिका निभाई।गुरजंत ने आठवें और सिमरनजीत ने 22वें मिनट में शानदार फील्ड गोल किए। मैच के आखिरी मिनट में बेल्जियम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर वे गोल करने में सफल रहे, लेकिन यह गोल उन्हें जीत दिलाने में नाकाफी साबित हुआ। भारतीय टीम ने 2001 में अर्जेटीना को मात देकर पहली बार इस खिताब पर कब्जा जमाया था।

Related posts

रामलिंगा रेड्डी के साथ कांग्रेस के कई विधायक खुद को मंत्री बनाए जाने की कर रहे मांग

Rani Naqvi

बच्चों के लिए मेडिकल किट वाहन आज होंगे रवाना, सीएम दिखाएंगे हरी झंडी

Aditya Mishra

दिल्लीः सितंबर के महीने में डेंगू के मामलों में 70 फीसदी का इजाफा

mahesh yadav