featured देश

Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात, AI से होगी चेहरों की पहचान

85301238 Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात, AI से होगी चेहरों की पहचान

Independence Day 2023: मंगलवार यानी 15 अगस्त को 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ की झलक इस बार के आयोजनों की थीम में रहेगी। लाल किले के सामने ज्ञान पथ को जी-20 के प्रतीकों से सजाया जाएगा।

ये भी पढ़ें :-

Himachal Cloud Burst: सोलन के जादोन गांव में फटा बादल, सात लोगों की मौत, 3 लापता

इसको लेकर राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया, राष्ट्रीय राजधानी सुरक्षित रहे और लोग बिना किसी असुविधा के आवागमन करें, जिसे सुनिश्चित करने के लिए 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर शहर भर में 10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा अन्य अधिकारी भी तैनात रहेंगे।

10 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती
पुलिस उपायुक्त जनसंपर्क अधिकारी सुमन नलवा ने बताया, स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा का प्रभारी होने पर दिल्ली पुलिस को गर्व है। पूरे शहर में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

AI से चेहरों की पहचान
अधिकारी ने कहा, तैनात टीमों में एंटी सेबोटेज इन्वेस्टिगेशन एक्सेस कंट्रोल एंड एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड शामिल हैं। इसके अलावा आतंकी तत्वों पर नजर रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित चेहरे की पहचान करने वाला सिस्टम भी मौजूद है। रविवार 13 अगस्त की आधी रात से भारी वाहनों को राजधानी में एंट्री करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. सीमाओं पर निगरानी रखने और खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के लिए जवानों की तैनाती की गई है. जरूरी जगहों पर यातायात प्रतिबंध लगाए गए हैं और नागरिकों को अपडेट करने के लिए नियमित रूप से यातायात सलाह जारी की जा रही है.

ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
दिल्ली पुलिस ने यातायात में भी काफी बदलाव किए हैं। राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक बाहरी रिंग रोड मंगलवार का यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। इसके अलावा चांदनी चौक रोड, निशाद राज मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग से लेकर नेताजी सुभाष मार्ग तक सामान्य वाहनों के लिए डायवर्जन रहेगा। आज़ादी के जश्न में कोई खलल न पड़े, इसके लिए पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है।

Related posts

आज से अनलॉक हुई दिल्ली, लेकिन इन बातों रखें ध्यान

Rahul

RR Vs SRH-  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही राजस्थान रॉयल्स, हैदराबाद की टीम में बड़ा बदलाव

Saurabh

सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह पर दिखी कड़कड़ाती बिजली और तेज तूफान की गतिविधि, जानें वैज्ञानिकों ने क्या कहा

Trinath Mishra