featured राजस्थान

जयपुर में आयकर विभाग की छापेमारी, 157 करोड़ रुपए बरामद

income जयपुर में आयकर विभाग की छापेमारी, 157 करोड़ रुपए बरामद

जयपुर। आयकर विभाग ने पूरे देश में अपनी नकेल कसी हुई है। जयपुर में विभाग को एक छापेमारी में बड़ी कामयाबी मिली है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने राजस्थान के जयपुर स्थित इंटीग्रल अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में छापेमारी की है और वहां से करीब 157 करोड़ रुपए बरामद किए हैं। पैसाें के अलावा छापेमारी में 2 किलो सोना भी जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि यह बैंक विल्फर्ड एजुकेशन सोसाइटी द्वारा चलाई जा रही थी।

income-tax
फाइल फोटो

सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक जब्त किए गए राशि में करीब 138 करोड़ के नए नोट बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि नोटबंदी के बाद से देशभर में आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी में यह अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी है। प्राप्त हो रही खबरों के मुताबिक सोमवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने बैंक पर छापेमारी की जिसमें 157 करोड़ की अघोषित राशि बरामद की गई। गौरतलब है कि आयकर विभाग इन दिनों बड़ी सख्ती के साथ छापेमारी कर रही है।

इससे पहले रविवार को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में भी छापेमारी की गई थी जिसमें करीब 13 करोड़ रुपए जब्त किए गए थे।  छापेमारी के दौरन जब्त किए गए नोटों में दो करोड़ साठ लाख के नए नोट भी बरामद किए गए हैं। जब्त की गई राशि में 3 करोड़ के 100 रुपए के नोट, 7 करोड़ के 1000 के नोट, दो करोड़ साठ लाख के 2000 के नए नोट और बाकी के 50 रुपए के नोट पाए गए हैं।

Related posts

मायावती ने मध्य प्रदेश और राजस्थान चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन से किया इंकार

rituraj

दुबई की इस जेंडर रिलीव पार्टी की चर्चा है दूर तलक, 15 मिलियन ने देखी वीडियो

Trinath Mishra

गुरुग्राम कांड: हरियाणा और केंद्र सरकार को भेजा नोटिस, तीन हफ्तों में देना है जवाब

Pradeep sharma