featured उत्तराखंड राज्य

पैसेफिक मॉल मेंआतंकियों ने कई लोगों पर चलाई गोली,कई लोगों को बनाया बंधक,एनएसजी ने संभाला मोर्चा

पैसेफिक मॉल मेंआतंकियों ने कई लोगों पर चलाई गोली,कई लोगों को बनाया बंधक,एनएसजी ने संभाला मोर्चा

नई दिल्ली: राजपुर रोड स्थित पैसेफिक मॉल में कुछ आतंकियों ने कई लोगों को गोली मार दी है और दर्जनों लोगों को बंधक बना लिया है। सूचना पर आर्मी और पुलिस ने संयुक्त रूप से मॉल की घेराबंदी कर दी है। इसके बाद आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देने और बंधकों को छुड़ाने के लिए एनएसजी और एसपीजी कमांडों के दस्ते को हेलीकॉप्टर से मॉल में उतारा गया है।

मॉक ड्रिल पैसेफिक मॉल मेंआतंकियों ने कई लोगों पर चलाई गोली,कई लोगों को बनाया बंधक,एनएसजी ने संभाला मोर्चा

इस दौरान जिला पुलिस ने राजपुर रोड के करीब छह किलोमीटर के हिस्से को जीरो जोन कर ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों से निकाला है। देर रात तक कमांडो की कार्रवाई जारी रही थी।

 

आपको बता दें कि यह एक मॉक ड्रिल के दौरान एनएसजी, एसपीजी, आर्मी और पुलिस की संयुक्त अभ्यास था। मंगलवार देर रात सिटी कंट्रोल रूम पर पैसेफिक मॉल में आतंकी घुसे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिली थी कि पैसेफिक मॉल में कुछ आतंकियों ने कई लोगों को गोली मार दी है और दर्जनों लोगों को बंधक बना लिया है। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद शहर के सभी थानों और आर्मी स्टेशनों से फोर्स को मॉल के पास भेज दिया गया।

 

फोर्स ने मॉल की घेराबंदी की

 

मॉल के पास पहुंची फोर्स ने मॉल की घेराबंदी शुरू कर दी। इस दौरान जाखन के ट्रैफिक को आरटीओ के पास बैरियर लगाकर और शहर को आने वाले ट्रैफिक को डायवर्जन पर बेरिकेडिंग लगाकर डायवर्ट किया गया है। डायवर्जन से आरटीओ तक के मार्ग को जीरो जोन रखा गया था। इस दौरान मीडिया या अन्य एजेंसियों को भी मॉल से दूर रखा गया था। सभी को आरटीओ पर ही रोककर कैमरे और मोबाइल जब्त कर लिये गए थे।

वहीं इस दौरान जिला पुलिस और आर्मी को मॉल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया था। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी प्रदीप कुमार राय ने भी इस ऑपरेशन (अभ्यास) के बारे में बताने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि शहर में किसी भी संभावित खतरों से निपटने के लिए यह अभ्यास जरूरी है।

Related posts

चारधाम यात्रा के शुरूआत में 20 दिन में 17 मौतें

piyush shukla

UPPSC PCS Application Form 2021: परीक्षा फॉर्म भरने का कल आखिरी दिन, जानें ये जरूरी जानकारी

Pooja

ऐटीएम फ्राड गैंग के दो सक्रीय सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rani Naqvi