featured देश राज्य

ऐटीएम फ्राड गैंग के दो सक्रीय सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

fatahpur 1 ऐटीएम फ्राड गैंग के दो सक्रीय सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में एक लम्बे समय से ऐ टी एम को हेंक करके पैसा निकालने की सूचनाएं पुलिस के लिए किसी सर दर्द से कम नहीं था। पुलिस शातिरों की तलाश में कई बार ऐटीएम में छापा मारी की मगर शातिर हर बार बच निकलते थे । पुलिस ने चुनौती स्वीकार करते हुए चारो तरफ अपना मकड़ जाल बिछा दिया जैसे ही पुलिस को सुचना मिली की दो व्यक्ति एस बी आई मुख्य शाखा ऐ टी एम बूथ के सामने अर्ध रात्रि को मौजूद हैं। पुलिस ने बिना देर किये छापा मारकर दोनों व्यक्तियो को गिरफ्तार कर लिया।

fatahpur 1 ऐटीएम फ्राड गैंग के दो सक्रीय सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि जब उनकी तलाशी ली गयी और पूछ ताछ की गयी तो पुलिस के होस उड़ गए। यह शातिर दीपक यादव जो की करबिगवा गाँव थाना नर्वल जिला कानपुर निवासी और दूसरा देशराज विश्वकर्मा बलीपुर गाँव थाना गाजीपुर फतेहपुर का निवासी हैं। इन लोगो के पास से पुलिस ने 26 अदद ऐ टी एम कार्ड जिसमे 12 ऐटीएम कार्ड एस बी आई बैंक के ,8 ऐटीएम कार्ड बैंक आफ बड़ोदा ,6 ऐटीएम कार्ड पंजाब नेशनल बैंक के जो अलग अलग नामो के साथ साथ 55000 हज़ार नगद रुपए और तीन अदद मोबाइल, एक चेन,एक अपाची मोटर साइकिल बरामद किया। यह शातिर घटना को जिस तरह अंजाम देते थे। खुद पुलिस हैरान रह गयी। यह शातिर किसी भी बैंक के ऐटीएम कार्ड को ऐ टी एम मशीन में डालकर पैसा निकालते थे।

वहीं जैसे ही पैसा ऐटीएम मशीन से बाहर आता था। ऊपर व नीचे की नोटों को छोड़ कर बीच की नोटों को खींच लिया करते थे। जिस कारण ऐटीएम बूथ पर ट्रांजिक्शन इन्कम्प्लीट बताता । इसके बाद अभियुक्तों के द्वारा टोल फ्री नम्बर पर ट्रांजिक्शन फेल /इन्कम्प्लीट होने की शिकायत दर्ज कराई जाती थी। जिस पर बैंक के द्वारा उसी ऐटीएम कार्ड के खाते में पूरा पैसा वापस कर दिया जाता था। इस प्रकार ऐटीएम हेंक करके धोखाधड़ी व तकनिकी का दुरुपयोग करके राष्ट्रीयकृत बैंको को चुना लगाकर धन राशि को निकाल लिया करते थे। काफी लम्बे समय से यह कार्य कर रहे थे। जिसमे लाखो रुपए का चुना अब तक बैंको को लगा चुके हैं यह शातिर।

Related posts

12 अगस्त 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और तिथि

Rahul

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनगणना भवन का शिलान्यास किया

Trinath Mishra

18 सितंबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल का समय

Rahul