Breaking News featured उत्तराखंड छत्तीसगढ़ देश पंजाब बिहार मध्यप्रदेश राजस्थान राज्य

‘मोदी सरकार-2’ के एक माह में कई फैसले हुए कड़े, जानें और क्या-क्या हुआ?

modi 2 ‘मोदी सरकार-2’ के एक माह में कई फैसले हुए कड़े, जानें और क्या-क्या हुआ?

नई दिल्ली। देश में दूसरी बार नरेंद्र मोदी सरकार के बनने से ही लोगों में उत्साह नजर आ रहा है वहीं ‘मोदी सरकार-2’ को आत्मविश्वास से लबरेज देखा जा सकता है। पहले से कहीं अधिक सामन्जस्य बिठाने और राजनीति को और भी मंझे अंदाज में चलाने का आत्मविश्वास मोदी में ज्यादा देखा जा रहा है। किसानों-गरीबों से जुड़े बड़े फैसले और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाकर सरकार ने इसके संकेत भी दे दिए है।

कार्यकरने के ढंग में भी इजाफा हुआ है, केंद्रीय कक्ष में सांसदों को संबोधित करना, पीएम के रूप में संसद में पहला भाषण राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के रूप में देना, मंत्री परिषद एवं सचिवों की बैठक कर सौ दिन की कार्य योजना का निर्देश देना आदि।

बेबाक अंदाज में ले रहे फैसले

मोदी ने पिछले कार्यकाल में पहला फैसला कालेधन पर एसआईटी बनाने का लिया था। इस बार राजस्व विभाग के अफसरों पर कार्यवाही जैसा कड़ा कदम उठाया गया। कहने का तात्पर्य यह है कि काम करने का अंदाज वैसा ही है। तेवर भी वैसे ही हैं। संसद में दोनों सदनों में अभिभाषण पर चर्चा के जवाब के दौरान उन्होंने विफलताओं के लिए कांग्रेस पर भी हमला बोला।

रफ्तार भी हो रही तेज, हर जगह मोदी का क्रेज

सरकार ने पहले ही माह में अपने घोषणापत्र पर अमल करने के लिए कैबिनेट फैसलों के साथ संसद पर उनकी मुहर भी लगवानी शुरू कर दी है। मोदी सरकार-2 कामकाज के साथ अपनी धमक जमाने के लिए भी तेजी से काम कर रही है। सरकार ने शुरुआत से ही प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना, मोटर व्हीकल ऐक्ट में बदलाव, एक देश एक राशन कार्ड, कश्मीर नीति, तीन तलाक बिल को लेकर अपने एजेंडे को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है।

Related posts

दिल्ली, हरियाणा के अब यूपी में कोरोना वायरस को किया महामारी घोषित, 22 मार्च तक स्कूल कॉलेज बंद

Rani Naqvi

नौकरी दिलाने के नाम पर जिस्मफरोशी कराने वालों का भंडाफोड़

Trinath Mishra

सीएम तीरथ ने कैंप कार्यालय में की पूजा-अर्चना, फिर कामकाज की शुरुआत

pratiyush chaubey