Breaking News featured यूपी वीडियो

कुछ साल पहले तक आज़मगढ़ के नाम से कांपते थे लोग- सीएम योगी

yogi adityanath 2 कुछ साल पहले तक आज़मगढ़ के नाम से कांपते थे लोग- सीएम योगी

 

आज़मगढ़:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पूर्वांचल के दौरे पर हैं। इस दौरान वे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की समीक्षा भी करेंगे। इसके साथ-साथ प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं को लेकर भी अधिकारियों के साथ बैठक भी है। जिसमें पूर्वांचल को लेकर के बनाए जा रहे हैं, विकास परियोजनाओं की भी चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान आजमगढ़ के कार्यक्रम में शामिल भी हुए।Yogi Adityanath 3 कुछ साल पहले तक आज़मगढ़ के नाम से कांपते थे लोग- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पूर्वांचल के दौरे पर हैं।इस दौरान वे गाजीपुर, आजमगढ़ ,सुल्तानपुर जिलों के दौरे पर रहेंगे। इसके साथ-साथ मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का स्थलीय निरीक्षण भी किया है। इसके अतिरिक्त पूर्वांचल को लेकर के बनाई जा रही तमाम विकास परियोजनाओं के बारे में भी अधिकारियों से चर्चा की गई।इस दौरान आजमगढ़ में उन्होंने कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि इस एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद पूर्वांचल विकास प्रगति काफी तेज हो जाएगी।

सीएम योगी बोले-आजमगढ़ के नाम पर लोग किराए पर मकान नही देते थे

आजमगढ़ में एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, आजमगढ़ के नाम से आज के 3,4 वर्ष पूर्व तक लोग कांपते थे।आजमगढ़ के नाम पर लोग किराए पर मकान नही देते थे,आज अनेक योजनाओं को आजमगढ़ को ध्यान में रखकर बनाये जा रहे है।हमारा प्रयास है 31 मार्च तक हम लोग पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का मुख्य कार्य निपटा लेंगे।ये विश्वास दिलाता हूं कि अप्रैल में जब हम प्रधानमंत्री जी के हाथों उद्धाटन कराएंगे तो दुनिया देखेगी कि वैश्विक महामारी के बावजूद हमने इस एक्सप्रेस-वे को पूरा करके एक विकास का मॉडल प्रस्तुत करेंगे।

Related posts

बाहरी लोगों को ताजमहल के अंदर नमाज पढ़ने की अनुमति से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

Ankit Tripathi

बिहार के गया जिले में अज्ञात बदमाशों ने एसबीआई ATM काटकर की 25 लाख रुपये की चोरी

Rani Naqvi

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, नशे में होने की आशंका

bharatkhabar