featured यूपी

बुलंदशहर गैंगरेप: आईजी ने उजागर किया पीड़ित परिवार का नाम

Sujit pandey बुलंदशहर गैंगरेप: आईजी ने उजागर किया पीड़ित परिवार का नाम

मेरठ। मंगलवार को नोएडा के सूरजपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेरठ जोन के आईजी सुजीत पाण्डेय ने पीड़ित परिवार के नाम को उजागर कर दिया। इतना ही नहीं, कैमरे पर परिवार को भी दिखाया गया। जब उनसे इस बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि परि‍वार का नाम ले सकते हैं, पीड़ि‍त का नहीं। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक यौन शोषण पीड़ित की पहचान नहीं उजागर की जा सकती है।

Sujit pandey

आईजी ने और क्या कहा:-

– उन्होंने बताया कि 29 जुलाई की रात में बुलंदशहर हाईवे पर मां-बेटी से गैंगरेप में आरोपी छह बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

– इस गिरोह का सरगना सलीम बावरिया है।

– सलीम और उसके दो साथियों जुबेर और साजिद को एसटीएफ ने मेरठ के मवाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

– एक आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

– आरोपियों के पास से दो तमंचे और कारतूस, पैसे व गहने भी बरामद हुए हैं।

– आरोपियों ने घटना को अंजाम देने से पहले हाईवे की रेकी की।

– पुलिस की गश्त नहीं होने के कारण वह अपने अपराध को अंजाम देने में कामयाब रहे।

– पीड़िता मां-बेटी ने आरोपियों की पहचान कर ली है।

-पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने से पहले उन्होंने जमकर शराब पी थी।

– इसके बाद हाईवे पर पुलिस गश्त नहीं होने पर शिकार की तलाश में लग गए।

– मौका मिलते ही उन्होंने इस जघन्य वारदात को अंजाम दे दिया।

– घटना को अंजाम देने के बाद सलीम पुलिस से बचने के लिए इधर-उधर भागता रहा।

– इस दौरान वह झारखंड़, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में छिपा रहा।

– मेरठ आते ही एसटीएफ और पुलिस ने सलीम को गिरोह के साथ दबोच लिया। तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

Related posts

वाराणसी: यूपी के 24 जिलों में बाढ़ का प्रकोप, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

2016 में अमेरिका में हर चौथा विदेशी नागरिक भारतीय: रिपोर्ट

bharatkhabar

इमरान सरकार पर मंडराया खतरा, मरयम नवाज़ शरीफ ने ‘नो कांफिडेंस मोशन’ लाने का किया ऐलान

Aman Sharma