Uncategorized

अगर आपके लड़के ने अब तक नहीं की शादी तो..पहले बनवाएं TOILET

wedding pic अगर आपके लड़के ने अब तक नहीं की शादी तो..पहले बनवाएं TOILET

गुवाहाटी। सरकार स्वच्छ मिशन के अंतर्गत लोगों को अपने घरों में शौचालय बनाने के लिए कई तरह से लोगों की सहायता कर रही है। सरकार के इसी मिशन की तर्ज पर हरियाणा ,हिमाचल प्रदेश और पंजाब के मौलवियों ने ये फैसला किया है कि वो उन घरों में अब निकाह नहीं कराएंगे जिन घरों में शौचालय ना हो।

wedding pic अगर आपके लड़के ने अब तक नहीं की शादी तो..पहले बनवाएं TOILET

जमीयत उलमा ए हिंद के महासचिव मौलाना महमूद ए मदनी ने इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि तीन राज्यों में इस शर्त को अनिवार्य कर दिया गया है और कोशिश करेंगे कि आने वाले समय में ये फरमान सभी राज्यों में मान हो। उन्होंने ये बात खानापाड़ा में आयोजित एक स्वच्छता असम सम्मेलन के दौरान कही।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शौचालयों का इस्तेमाल करें और अपने आप को बीमारियों से सुरक्षित रखें। बता दें कि सरकार स्वच्छता मिशन को बढा़वा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है ताकि लोग अपने आसपास के एरिए को स्वच्छ रखें और अपने आप को बीमारियों से बचाएं।

Related posts

अजमेर ब्लास्ट मामलाः आज अदालत सुना सकती है दोषियों को सजा

kumari ashu

Sushant Singh Rajpoot की मौत पर CBI करेगी बड़ा खुलासा, AIIMS नें रिपोर्ट सौंपी

Trinath Mishra

‘चौकीदार चोर है’ पर राहुल गांधी का यू-टर्न, बोले- चुनावों के आवेश में कह दिया था

bharatkhabar