यूपी

‘मैं चल फिर सकती हूं और एक्सपीरियंस भी है’

Shila 'मैं चल फिर सकती हूं और एक्सपीरियंस भी है'

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में आज कांग्रेस पार्टी की जनाआक्रोश रैली के दौरान नोटबंदी के पचास दिन पूरे होने पर यूपी में कांग्रेस पार्टी की सीएम उम्मीदवार पद की दावेदार शीला दीक्षित ने विरोधियों को कड़ा जवाब देते हुए कहा है कि मैं चल फिर सकती हूं और एक्सपीरियंस भी है मुझमें।

shila-dixit

नोटबंदी के मामले पर निशाना साधते हुए शीला दीक्षित ने कहा कि इससे राहत नहीं बल्कि परेशानियां और बढ़ गयी हैं अगर पचास दिन हुए है तो इकसठ बार बदलाव आया है, और चेंज करा गया है कोई रूल बना देते हैं फिर उसको बदल देते हैं। शीला दीक्षित ने आगे कहा कि मुझे लगता है किसान भाइयों को और भी ज्यादा परेशानी हो रही है क्योंकि उनके पास तो इतने ज्यादा बैंक भी नहीं है।

rp_mahander-singh_barabanki (महेंद्र प्रताप सिंह, संवाददाता)

Related posts

फतेहपुर में शिक्षा का स्तर जानने के लिए प्राथमिक विद्यालय का औचक निरिक्षण कर डीएम ने लगाई पाठशाला

Rani Naqvi

पीएम और सीएम ने रात में किया वाराणसी का भ्रमण, लिया विकास कार्यों का जायजा

Ankit Tripathi

आचार संहिता उल्लंघन में आजम खां पर दर्ज हुई एफआईआर

kumari ashu