खेल

हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय शिविर के लिए की 33 खिलाड़ियों की घोषणा

Hockey

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने बीते शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेल और सुल्तान अजलान शाह कप 2018 की तैयारियों के लिए 11 फरवरी से भारतीय खेल प्राधिकरण के बेंगलुरू केन्द्र में शुरू हो रहे राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। भारतीय हॉकी टीम के लिए यह वर्ष काफी महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण है। इस वर्ष भारतीय टीम को कई बडे मुकाबलों में हिस्सा लेना है। जिसकी शुरूआत 27वें सुल्तान अजलान शाह कप से हो रही है। अजलान शाह कप 3 मार्च से 10 मार्च तक खेला जाएगा।

Hockey
Hockey

बता दें कि इसके बाद 4 अप्रैल से ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों की शुरूआत हो रही है। इसके तुरंत बाद एशियन गेम्स का आयोजन होगा। भारतीय टीम इस प्रतियोगिता में अपने स्वर्ण पदक की रक्षा कर 2020 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी। इसके अलावा इस वर्ष भारतीय टीम को नीदरलैंड्स में एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी और नवंबर से शुरू होने वाले ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप में भी खेलना है।

शिविर में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की सूची

गोलकीपर-आकाश अनिल चिक्ते,सुरज करकेरा,पी.आर.श्रीजेश और कृष्णन बी. पाठक।

डिफेंडर-हरमनप्रीत सिंह,अमित रोहिदास,दीप्सान टिर्की,वरूण कुमार,रूपिंदर पाल सिंह, बिरेन्दर लाकरा,सुरेन्दर कुमार, गुरिंदर सिंह,नीलम संजीप एक्सेस और सरदार सिंह।

मिडफील्डर्स-मनप्रीत सिंह,चिंगलेनसाना सिंह,एस.के.उथप्पा,सुमित,कोथाजीत सिंह,सतबीर सिंह,नीलकंठ शर्मा,सिमरनजीत सिंह और हरजीत सिंह।

फॉरवर्ड्स-एसवी सुनील, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, गुरजंत सिंह, रमनदीप सिंह, अरमान कुरैशी,अफान यूसुफ, तलविंदर सिंह और सुमित कुमार।

Related posts

ब्लाइंड टी 20 वर्ड कप में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया

shipra saxena

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री हुए कोरोना पाजिटिव, टीम के अन्य चार सदस्य भी आइसोलेटेड हुए

Nitin Gupta

आईपीएल: पंजाब-हैदराबाद में होगा मैच, चौथी जीत दर्ज करने उतरेगा हैदराबाद

lucknow bureua