खेल

चौथे वार्षिक बास्केटबॉल “बिना बॉर्डर्स ग्लोबल” शिविर में तीन भारतीय

Borderless Global

नई दिल्ली। नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) और इंटरनेशनल बास्केटबॉल फेडरेषन (फीबा) ने चौथे वार्षिक बास्केटबॉल “बिना बॉर्डर्स ग्लोबल” शिविर के लिए 36 देशों के सर्वोच्च 65 लड़के व लड़कियों की घोषणा कर दी है। शिविर में तीन भारतीय भी हैं। चौथे वार्षिक बास्केटबॉल “बिना बॉर्डर्स ग्लोबल” शिविर का आयोजन 16 से 18 फरवरी के बीच लॉस एंजेल्स में होगा। शिविर में भारत की तरफ से पुष्पा सेंथिल कुमार, प्रिंसिपल सिंह और सेजिन मैथ्यू हिस्सा ले रहे हैं।

Borderless Global
Borderless Global

बता दें कि पांच बार एनबीए ऑल-स्टार ए1 हॉर्फोर्ड (बोस्टन सेल्टिक्स; डॉमिनिकन रिपब्लिक) एवं 2018 एनबीए ऑल-स्टार गोरन ड्रैजिक (मियामी हीट; स्लोवीनिया), डोमांतास सैबोनिस (इंडियाना पेसर्स; लिथुआनिया), टिमोफी मोज़्गोव (ब्रुकलिन नेट्स; रूस) और सैम डेकर (एलए क्लिपर्स; अमेरिका) शिविर में शामिल बच्चों को प्रशिक्षण देंगे।

वहीं खिलाड़ी और कोच कोर्ट के अंदर व बाहर विविध गतिविधियों द्वारा बच्चों का नेतृत्व करेंगे, जिनमें एफिशियंसी की गतिविधि, पोज़िशनल स्किल डेवलपमेंट, शूटिंग एवं स्किल्स प्रतियोगिता, 5-ऑन-5 गेम्स तथा डेली लाईफ स्किल्स सेमिनार होंगे, जो स्वास्थ्य, लीडरशिप और कम्युनिकेशन पर केंद्रित होंगे। तीन दिवसीय शिविर में एक लड़के व एक लड़की को बीडब्लूबी ग्लोबल कैंप एमवीपी बनाया जाएगा। इस शिविर का प्रतिनिधित्व एनबीए रेफरी डेवलपमेंट प्रोग्राम के प्रतिनिधि करेंगे, जो एनबीए, डब्लूएनबीए या एनबीए जी लीग में रेफरी के रूप में कॅरियर बनाने के इच्छुक विकसित होते प्रोफेशनल्स व पूर्व खिलाड़ियों को आवश्यक कौशल प्रदान करता है।

Related posts

IND Vs ZIM 3rd ODI Match: जानिए भारत-जिम्बाब्वे का तीसरा वनडे मैच कब, कहां और कैसे देखें

Rahul

क्रिकेट विश्वकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, विराट की अगुआई में होगा महामुकाबला

bharatkhabar

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैंच आज से शुरु, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

mahesh yadav