featured देश

हिमाचल विधानसभा का बजट सेशन, कांगड़ा एयरपोर्ट की एक्सपेंशन में कोई विस्थापित नहीं होगा- सुक्खू

SUKHU हिमाचल विधानसभा का बजट सेशन, कांगड़ा एयरपोर्ट की एक्सपेंशन में कोई विस्थापित नहीं होगा- सुक्खू

हिमाचल विधानसभा में कांगड़ा एयरपोर्ट एक्सपेंशन से जुड़े सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रोजेक्ट से किसी भी परिवार को विस्थापित नहीं होने दिया जाएगा।

यह भी पढ़े

Shaheed Diwas 2023: शहीद दिवस पर पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धाजंलि

सरकार उनके लिए योजना लेकर आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट एक्सपेंशन को 14 में से 10 गांव राजी हो गए हैं। शेष चार गांव के लोगों से भी बात करके उनकी शंकाओं को दूर किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह बात विधायक विपिन सिंह परमार, चैतन्य शर्मा ,सुधीर शर्मा और पवन काजल द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कही। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट से प्रभावितों को सरकार उचित मुआवजा देगी। उन्होंने कहा कि 70 साल से हिमाचल में कोई बड़ा एयरपोर्ट नहीं बना। सुरक्षा और पर्यटन की दृष्टि से इस एयरपोर्ट का विस्तारीकरण जरूरी है। सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि 15वें वित्त आयोग ने मंडी एयरपोर्ट के लिए 1000 करोड़ और धर्मशाला एयरपोर्ट की एक्सपेंशन को 400 करोड रुपए मंजूर किए हैं।

बजट पर 3 दिन की चर्चा के दौरान कई बार सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायक आमने-सामने आए और तीखी नोकझोंक हुई। सदन में आज भी बजट पर चर्चा के दौरान हंगामा होने के आसार हैं। बीते कल भी बजट पर चर्चा के वक्त जोरदार हंगामा हुआ। स्पीकर को 15 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। संभव है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू आज ही बजट का जवाब देंगे।आज बजट पर चर्चा खत्म हो जाएगी और 29 मार्च को बजट सदन में पास होगा। कल प्रा‌इवेट मेंबर डे है। प्रा‌इवेट मेंबर डे पर सदस्यों के संकल्पों पर चर्चा होगी।

Related posts

10वीं पास उम्मीदवारों के लिए निकली इंडियन एयरफोर्स में वैकेंसी, 31 दिसंबर तक करें अप्लाई

Rahul

साध्वी प्राची के विवादित बोल, ‘मुसलमान मुक्त भारत’ का दिया नारा (वीडियो)

bharatkhabar

रॉबर्ट वाड्रा के घर फिर पहुंची आयकर विभाग की टीम, लगातार दूसरे दिन होगी पूछताछ

Aman Sharma