रॉबर्ट वाड्रा के घर फिर पहुंची आयकर विभाग की टीम, लगातार दूसरे दिन होगी पूछताछ

नई दिल्ली। इस वक्त की बड़ी खबर यह है कि आज फिर आयकर विभाग की टीम प्रियंका गांधी के पति और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के घर पहुंची है। आपको बता दें कि सोमवार को लगातार 9 घंटे तक आयकर की टीम वाड्रा के सुखदेव विहार स्थित दफ्तर में मौजूद रही और बेनामी संपत्ति विरोधी कानून के तहत जांच के सिलसिले में उनसे पूछताछ की थी।
आयकर विभाग की कल की पूछताछ के बद कारोबारी वाड्रा ने कहा कि इस पूछताछ का मकसद किसानों के आंदोलन जैसे देश से जुड़े वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाना है।
सूत्रों ने बताया कि राजस्थान के बीकानेर में वाड्रा से संबंधित एक कंपनी द्वारा कुछ भूखंड खरीदे जाने के संदर्भ में पूछताछ की गईण् इसी मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने 2015 में धनशोधन का मामला दर्ज किया था।
ब्रिटेन में कथित तौर पर कुछ अघोषित आय रखने के आरोप में भी वाड्रा आयकर विभाग की जांच के दायरे में हैं। प्रवर्तन निदेशालय भी धनशोधन विरोधी कानून के तहत वाड्रा के खिलाफ इन आरोपों की जांच कर रहा है।