featured राज्य

Shimla: पिज्जा में निकला कॉकरोच, भड़के पर्यटक, स्टोरेंट के मैनेजर ने मानी गलती

2023 8image 21 02 164610910cockroachinshimla Shimla: पिज्जा में निकला कॉकरोच, भड़के पर्यटक, स्टोरेंट के मैनेजर ने मानी गलती

 

हिमाचल में शिमला के मॉल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के पिज्जा में कॉकरोच मिला। लुधियाना से शिमला घूमने पहुंचे पर्यटक ने कॉकरोच मिलने की शिकायत मॉल रोड स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में की। र्यटक ने फूड इंस्पेक्टर को भी फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं सुना।

यह भी पढ़े

हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद राज्य सरकार के बुलडोजर एक्शन पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

 

सौरभ अरोड़ा ने कहा कि लोगों के जीवन से इस तरह का खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। ऐसी लापरवाही किसी की भी जान पर भारी पड़ सकती है, क्योंकि शिमला दुनियाभर से पर्यटक घूमने आते हैं। मॉल रोड जैसे पॉश एरिया के रेस्टोरेंट में कॉकरोच निकलना गंभीर मामला है। इससे सवाल न केवल रेस्टोरेंट संचालक बल्कि फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की कार्यप्रणाली पर भी उठ रहे हैं।

cockroach Shimla: पिज्जा में निकला कॉकरोच, भड़के पर्यटक, स्टोरेंट के मैनेजर ने मानी गलती

उन्होंने कहा कि यदि वह पीज्जा चम्मच से नहीं खाते तो कॉकरोच सीधे उनके पेट में चला जाता और वह बीमार पड़ जाते। उन्होंने फूड इंस्पेक्टर से रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि रेस्टोरेंट के मैनेजर ने अपनी गलती मानी और दूसरा पिज्जा सर्व करने की बात कही।

2023 8image 21 02 164610910cockroachinshimla Shimla: पिज्जा में निकला कॉकरोच, भड़के पर्यटक, स्टोरेंट के मैनेजर ने मानी गलती
यह मामला रविवार शाम के वक्त सामने आया। जिस वक्त लुधियाना के पर्यटक के पिज्जा में कॉकरोच निकला, उस दौरान एक रेस्टोरेंट के बाहर मुंबई की अनीषा नायर भी पहुंची। उन्होंने भी रेस्टोरेंट संचालक पर गंभीर आरोप जड़े। अनीष ने कहा कि उन्होंने भी कुछ दिन पहले इसी रेस्टोरेंट से बर्गर लिया था और उसी रात उनकी तबीयत बिगड़ी और रातभर 30 बार उल्टी हुई। आज यहां लोगों के खाने में कॉकरेज मिलने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने भी यहां से बर्गर लिया था। इसलिए उन्होंने भी रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Related posts

फिर संकट में फिल्म ‘उड़ता पंजाब’, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

bharatkhabar

 पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 30 गाड़ियां पहुंची

Rani Naqvi

वैज्ञानिकों ने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया, हमें इनपर गर्व है: नरेंद्र मोदी

Trinath Mishra