Breaking News featured देश यूपी

ईंटो के ढेर से जा टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में तीन बारातियों की मौत

c09db075 7bb7 480a b8bb f9b50a91f6a1 ईंटो के ढेर से जा टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में तीन बारातियों की मौत

कासगंज। आए दिन कहीं न कहीं से दिल दहलाने वाले सड़क हादसे देखने को मिल ही जाते हैं। ज्यादातर हादसे वाहनों की तेज रफ्तार के कारण होते है। वहीं कुछ सड़क हादसे कोहरे के कारण भी होते हैं। सर्दी के कोहरे बढ़ने से सड़क हादसों में इजाफा देखने को मिल जाता है। ऐसा ही एक हादसा कासगंज जनपद में देखने को मिला है, जहां आगरा-बरेली हाईवे पर तेज रप्तार कार ईंटों के ढेर से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए। घायलों का इलाज अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। सभी लोग ब्रीजा कार से सोरों कस्बे में एक शादी से लौट रहे थे। जब हादसे की खबर पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

शवों को कार की चद्दर काटकर निकाला-

बता दें कि आए दिन सड़क हादसों की खबर सुनने को मिल ही जाती है। कभी-कभी ये हादसे इतने भयंकर होते हैं कि एक ही झटके में सब खत्म हो जाता है। कोहरे के कारण के होने वाले सड़क हादसे से ना जाने कितने लोगों की जान ले ली है। इसी बीच आज फिर कासगंज से ऐसा ही दिल दहलाने वाले सड़क हादसे की खबर मिली है। सोरों कस्बे में मुन्ने मियां की बेटी यासमीन नाज की बारात सोरों लहरा रोड से आई थी। शादी में शामिल होने के बाद कुछ लोग ब्रीजा से मैनपुरी जा रहे थे। तभी उनकी कार आगरा-बरेली हाईवे पर ईंटों के ढेर से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया है। आस-पास के लोगों की मदद से पुलिस ने कार में फंसे हुए शवों को कार की चद्दर काटकर निकाला। सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों में अमन, आसिफ और साजिद शामिल हैं। जबकि घायलों में समीर, अरशद और यासिर शामिल हैं।

Related posts

EPFO : 15,000 रुपये से अधिक मूल वेतन वाले कर्मियों के लिए जल्द आएगी नई पेंशन योजना, मार्च में आएगा प्रस्ताव

Rahul

जनजातीय गौरव दिवस : पीएम मोदी पहुंचे भोपाल, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का करेंगे लोकार्पण

Neetu Rajbhar

अब बैंको से निकाल सकेंगे निर्धारित रकम से अधिक, पर होंगी ये शर्तें

Rahul srivastava