Breaking News featured देश

मुंबई में दिखाई दिए हथियार लैस संदिग्ध, एक संदिग्ध का स्केच जारी

Terrorist मुंबई में दिखाई दिए हथियार लैस संदिग्ध, एक संदिग्ध का स्केच जारी

नवी मुंबई। एक तरफ जहां उरी आतंकी हमले की गूंज थमने का नाम नहीं ले रही वहीं नवी मुंबई के उरन इलाके में सेना की वर्दी में चार संदिग्धों के देखे जाने की खबर है। इस बात की जानकारी कुछ स्कूली बच्चों ने पुलिस को दी जिसके बाद से नेवी ने हाई अलर्ट जारी कर दिया।
इनमें से एक संदिग्ध का स्केच जारी किया गया है।

terror-attack

खबर के मिलते ही नेवी के हेलीकॉप्टर संदिग्धों की तलाश में जुटे हुए हैं और तटीय इलाकों पर भी सर्च ऑपरेशन जारी है। मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध सेना की वर्दी में देखे गए है और उनके हाथों में भारी मात्रा में हथियार थे जिसे लेकर वो आईएनएस अभिमन्यु नेवी बेस की ओर बढ़ रहे थे।

इस पूरे मामले पर बात करते हुए मुंबई डिप्टी कमिश्नर दिलीप सावंत ने बताया कि खबर मिलते ही इलाके के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। साथ ही नाकेबंदी कराकर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है।

हालांकि अभी तक आईबी के हवाले से खबर है कि कोई खतरा और संदिग्ध देखने को नहीं मिला है। इसके साथ ही पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक टोल फ्री नंबर 022-852885 जारी किया है जिससे कि संदिग्धों से जुड़ी किसी भी तरह की सूचना मिलने पर इस नंबर पर फोन कर सूचना दे सकतें हैं।

Related posts

अयोध्या के फैसले के बाद, कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई

Trinath Mishra

भारत-चीन गतिरोध में किसे है फायदा, जानें एक्सपर्ट की राय

Trinath Mishra

मल्लिका शेरावत ने कहा गैंग रेपिस्टों का देश बन रहा है इंडिया

mohini kushwaha