featured देश राजस्थान

पाकिस्तान से भारत में ड्रोन से फेंकी 25 करोड़ रुपए की हेरोइन

FNN पाकिस्तान से भारत में ड्रोन से फेंकी 25 करोड़ रुपए की हेरोइन

पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत की सीमा में ड्रोन से ड्रग्स तस्करी की जा रही है। ऐसा एक बार फिर मंगलवार रात करीब 2 बजे किया गया।

यह भी पढ़े

सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के अगले CM, कल होगा शपथग्रहण

 

इसकी भनक लगते ही बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने 42 राउंड फायरिंग की। BSF ने मौके से करीब 25 करोड़ रुपए की 5 किलो हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ की बीकानेर रेंज के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह आज मामले का खुलासा करेंगे। जानकारी अनुसार हेरोइन श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ के रावला मंडी में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनी निमिचंद पोस्ट के पास फेंकी गई थी। पोस्ट पर BSF जवान गश्त कर रहे थे। इस दौरान ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों ने ड्रोन को देखते ही फायरिंग करना शुरू कर दिया। करीब 42 राउंड फायर कर ड्रोन को नीचे गिरा दिया।

ड्रोन गिरने के बाद जवानों ने जांच की। इस पर 5 किलो हेरोइन बरामद की गई। हेरोइन की कीमत करीब 25 करोड़ रुपए आंकी गई है। मामले की जानकारी पर बीएसएफ की बीकानेर रेंज के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह निमिचंद पोस्ट के लिए रवाना हो गए हैं। वे मौका मुआयना कर और अधिकारियों से जानकारी लेंगे।

Related posts

अमूल का दूध हुआ महंगा, आज से देना होगा ये दाम

Rahul

जारी रहेगी आम और गरीब लोगों के लिए एलपीजी सब्सिडी

Pradeep sharma

सपा की पूर्व प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक पर हमला, पाठक ने बजरंग दल पर लगाया आरोप

mahesh yadav