featured देश

हेमंत सोरेन कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात, शपथ ग्रहण समारोह के लिए देंगे न्यौता

झारखंड 5 हेमंत सोरेन कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात, शपथ ग्रहण समारोह के लिए देंगे न्यौता

रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य के होने वाले अगले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में हेमंत सोरेन सोनिया गांधी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए न्यौता देंगे। झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद हेमंत सोरेन ने मंगलवार को राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। 

बता दें कि राज्यपाल से मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने कहा था कि हमने 50 विधायकों के समर्थन के साथ झारखंड में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। हमने राज्यपाल से राज्य में नई सरकार के गठन के लिए आमंत्रित करने का अनुरोध किया है। हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

वहीं इससे पहले राज्यपाल से मिलने के पहले झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की जीत के बाद मंगलवार को हेमंत सोरेन को सर्वसम्मति से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल का नेता चुना गया। पार्टी के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को झामुमो के विधायक दल का नेता चुना है।

Related posts

घरों को तोड़ने की वजह बन रहा ये ऑनलाइन गेम्स, 200 से ज्यादा तलाक की बना वजह

Rani Naqvi

यूपी: योगी सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप का विवादित बयान, बोले- भगवान राम और शिव हैं भारतीय मुसलमानों के पूर्वज, वो उन्हें नमन करें

Saurabh

लखनऊ में पत्नी ने पति और सास पर दर्ज कराया केस, कहा- साहब! मेरे पति धर्मांतरण कराते हैं

Shailendra Singh