Breaking News featured देश

भारी बर्फबारी से ढकी घाटी, दिल्ली सहित उत्तर भारत में बढ़ी ठिठुरन

snowfall भारी बर्फबारी से ढकी घाटी, दिल्ली सहित उत्तर भारत में बढ़ी ठिठुरन

नई दिल्ली। जिस दिल्ली की सर्दी का लोगों को काफी समय से इंतजार था वो आ ही गई और ऐसी आई कि लोग लबादा ओढ़े दिखाई दिए। रविवार की सुबह तापमान का पारा ऐसा लुढ़का लोगों ने अपने आप को गर्म कपड़ों में ढक लिया और सर्द हवाओं से खुद को बचाने के लिए अलाव का इस्तेमाल किया।

snowfall

ठंड की चपेट में दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत है। सड़को पर घने कोहरा देखा गया जिसने गाड़ियों की रफ्तार पर लगाम लगा दी। विजिबिलिटी कम होने के साथ-साथ दिन का तापमान अचानक 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया और 22 से 24 डिग्री सेल्सियस रहने वाला अधिकतम तापमान 15 से 16 डिग्री तक पहुंच गया।

ऐसा कहा जा रहा है कि इस ठंड की असली वजह कश्मीर सहित गुलमर्ग, मंसूरी में भारी बर्फबारी का होना है जिसका सीधा असर मैदानी इलाको में पड़ रहा है। इस समय कश्मीर फिलहाल सर्द मौसम के सबसे कठिन दौर चिल्लई कला से गुजर रहा है जहां पर खूब बर्फबारी हो रही और पारे में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। तापमान की बात करें तो श्रीनगर पारा 2.2 डिग्री सेल्सियस के नीचे रिकार्ड किया गया जो कि बीती रात शून्य से नीचे 4.4 डिग्री सेल्सियस तापमान से दो डिग्री अधिक है।

snowfall1

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन दिनों में ठंड और कोहर का कहर बढ़ सकता है। 28 से 31 दिसंबर तक मैदानी इलाको में बारिश और पहाड़ी इलाको में बर्फबारी के आसार है। इसके अलावा शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी हुई लेकिन दिलचस्प बात ये है कि ये बर्फबारी क्रिसमस के मौके पर 25 साल बाद हुई। घने कोहरे का असर जनजीवन के अलावा रेल यातायात और उड़ानों पर भी पड़ा है कई ट्रेने रद्द की गई तो कई के तय समय से काफी देरी से चल रही है।

Related posts

पोस्टरों ने किया पाकिस्तान को बेनकाब, उरी हमले के पीछे लश्कर का हाथ

Rahul srivastava

मेरठः विकलांग युवती को बंधक बनाकर 7 माह से आरोपी रेप की वारदात को अंजाम दे रहा था

mahesh yadav

WTC महामुकाबला: आज समय से शुरू होगा मैच, जानें अब ड्रॉ हुआ मैच तो क्या हैं नियम

pratiyush chaubey