September 10, 2024 10:33 pm
featured यूपी राज्य

मेरठः विकलांग युवती को बंधक बनाकर 7 माह से आरोपी रेप की वारदात को अंजाम दे रहा था

08 68 मेरठः विकलांग युवती को बंधक बनाकर 7 माह से आरोपी रेप की वारदात को अंजाम दे रहा था
मेरठ पुलिस भले ही महिला अपराध रोकने का दावा करती हो लेकिन सच्चाई यह है कि पुलिस रेप जैसे संगीन मामले में पीड़िता को इंसाफ दिलाने के बजाए उसको दर दर भटकने पर मजबूर कर देते है। ऐसा हि एक मामला मेरठ में सामने आया है जहा मेरठ की एक युवती को 7 माह पहले अपहरण कर उसको बंधक बना 7 माह तक आरोपी रेप की वारदात को अंजाम देता रहा।
 मेरठः विकलांग युवती को बंधक बनाकर 7 माह से आरोपी रेप की वारदात को अंजाम दे रहा था

दर-दर भटकती रही पीड़िता, पुलिस ने  कार्रवाई की बजाय थाने से भगा दिया था

गौरतलब है कि युवती किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूट परिजनों के पास पहुंची लेकिन रेप जैसी वारदात होने के बाद थाना  पुलिस ने कार्रवाई नही की ओर पीड़िता को थाने से भगा दिया।दरअसल मामला परतापुर थाना क्षेत्र का है जहां पर युवती को नशीला पदार्थ देकर उसको अगवा कर लिया अगवा करने के बाद आरोपी ने नशे की हालत में युवती को बनारस ले गया और वहां पर 7 माह तक लगातार रेप करता रहा।

मेरठ में पुलिस के हाथ लगी सफलता, रेप के बाद हत्या की गुत्थी को सुलझाया

बता दें कि जब भी युवती ने इसका विरोध किया तो उसकी पिटाई होती थी 1 दिन किसी तरह युवती आरोपी के चंगुल से छूटी और लोगों की मदद से अपने परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद बनारस पहुंचे परिजनों ने युवती को अपने साथ वापस मेरठ ले आए लेकिन इस मामले में हद तो तब हो गई जब परतापुर पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं करी और आरोपी लगातार युवती को और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहे है।

थाना पुलिस ने पीड़िता की नहीं सुनी तो आज वह एस एसपी की दहलीज आ पहुंची

गौरतलब है कि  आरोपियों के डर से युवती ने इलाके से पलायन कर लिया है। युवती कहीं और जाकर बस गई लेकिन उसके बाद भी आरोपी युवती को जान से मारने पर उतारू हो गए। जब थाना पुलिस ने पीड़िता की नहीं सुनी तो आज वह एस एसपी की दहलीज आ पहुँची।और इंसाफ की गुहार लगाई जिसके बाद एसएसपी ने थाना पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश देते हुए इंसाफ का आश्वासन दिया है।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

नकदी की कमी से बेहाल जनता ने हैदराबाद में किया चक्का जाम

shipra saxena

रियो में बेटियों ने बचा ली इज्जत, बढ़ाया देश का मान: अखिलेश यादव

bharatkhabar

सिल्वर मेडल जीतकर पीवी सिंधू ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने दी बधाई

bharatkhabar