उत्तराखंड featured देश राज्य

उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन ने जारी की चैतावनी

12 57 उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन ने जारी की चैतावनी

नई दिल्ली। मौसम विभाग द्रारा उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्रारा जानकारी के अनुसार उत्तराखंड  में 150 मिलीमीटर तक की बारिश का अनुमान है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से उत्तराखंड के सभी जिलों में भारी बारिश की चैतावनी जारी कर दी गई है।

उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन ने जारी की चैतावनी

उत्तराखंड के कई जिलों में हुई भारी बारिश ने लोगों का जन जीवन बुरी तरह प्रभावित किया है। जिसमें बागेश्वर और पिथौरागढ़ हुई बारिश ने कोहराम मचाया था। इसी सिलसिले में राजीव रौतेला अल्मोड़ा जिले के दौरै पर हैं। बता दें कि राजीव रौतेला कुमाऊ के कमीश्नर हैं जिन्होंने उत्तराखंड में भारी बारिश से हुए नुकसान के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश  से किसी भी तरह की कोई जान माल की हानि नहीं हुई है और फिलहाल स्थिती नियंत्रण में हैं।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में एक बार फिर भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग द्रारा जारी चैतावनी पर प्रशासन का कहना है कि वो पूरी तरह से तैयार है और हर तरह की सुरक्षा के इंतेजाम कर लिए गए हैं। भारी बारिश पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि अगले कुछ दिनों में भारी बारिश चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें अपने संबंधित क्षेत्रों में रहने के लिए कहा गया है, ताकि आपातकाल के मामले में प्रतिक्रिया समय कम किया जा सके। मौसम विभाग की माने तो उत्तराखंड के साथ साथ कर्नाटक, केरल, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु में भारी से भारी बारिश का अनुमान है।

मुंबई में भारी बारिश ने बरपाया कहर,बोरीवली में जमीन धंसने से 3 घर गिरे,मौसम विभाग ने जारी किया अर्लट
नागपुर में भारी बारिश ने मचाई तबाही,विधानसभा का कामकाज हुआ ठप
देशभर में भारी बारिश ने बरपाया कहर, कई लोगों की हुई मौत

 

 

Related posts

अपनी मांगों को लेकर आंगनवाड़ी वर्करों का प्रदर्शन जारी

rituraj

कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटे में सामने आए 30,818 नए मरीज, 2,024 की मौत

Rahul

मुख्य सचिव ने उद्योग विभाग में चल रहे कार्यों की समीक्षा की

Trinath Mishra