featured देश

जम्मू-कश्मीर के त्राल में युवती पर हुआ हमला, सिख समुदाय ने किया प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर के त्राल में युवती पर हुआ हमला, सिख समुदाय ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में एक युवती पर बीते दिनों हुए हमले के बाद सिख समुदाय के लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिखों ने कहा कि सदियों से चले आ रहे सिख-मुस्लिम भाईचारे को ठेस पहुंचाने वाले कौन तत्व हैं, इसका पता लगाया जाना चाहिए। इस घटना के बाद बहुसंख्यक मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी उनका समर्थन किया है।

13 53 जम्मू-कश्मीर के त्राल में युवती पर हुआ हमला, सिख समुदाय ने किया प्रदर्शन

नांगरहार की राजधानी जलालाबाद में सिख अल्पसंख्यकों के वाहन पर हुआ आत्मघाती हमला, 20 लोगों की मौत
यह घटना उस समय हुई जब युवती त्राल बस अड्डे में यूनिवर्सिटी जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बडगाम और सिख संगत कश्मीर ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि घटना ने सिख समुदाय के छात्रों के मन में खौफ पैदा कर दिया है।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बडगाम के अध्यक्ष सतपाल सिंह ने बताया कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने राज्यपाल से अपील की है कि इस्लामिक यूनिवर्सिटी के वीसी के खिलाफ भी कार्रवाई हो। इस बीच, त्राल में बहुसंख्यक मुस्लिम समुदाय के लोग भी सामने आए और उन्होंने परिवार को आश्वासन दिलाया कि वह दोषियों को सामने लाने में पूरा सहयोग देंगे।

वहीं इस घटना के बाद त्राल की स्थानीय औकाफ कमेटी, सिटीजन काउंसिल, सिविल सोसायटी, ट्रेडर्स फेडरेशन ने कहा कि जिस किसी ने भी इस घटना को अंजाम दिया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले में तीन संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

Related posts

धर्मेंद्र को दिया था पहला ब्रेक हुआ निधन

mohini kushwaha

उत्तराखंडः पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने समिट के लिए दी शुभकामनाएं

mahesh yadav

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव सुनिश्चित करने के लिए डीजीपी ने निर्देश दिए

Trinath Mishra