Breaking News featured देश

500-1000 के नोटो पर बैन लगने के बाद मदर डेयरी-पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़

after the ban on 500 and Rs 1000 heavy crowd at Mother Dairy petrol pumps 500-1000 के नोटो पर बैन लगने के बाद मदर डेयरी-पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़

नई दिल्ली। देश में 500 और 1,000 रुपये के नोटों को मंगलवार आधी रात से अवैध घोषित किए जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद बुधवार को मदर डेयरी और पेट्रोल पंपों पर लोगों की भीड़ देखी गई। कई जगहों पर 100-100 के नोट खत्म हो गए। पेट्रोल पंपों और डेयरी संचालकों को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। कई जगह लेनदेन को लेकर लोगों में झगड़ा भी हुआ।

after-the-ban-on-500-and-rs-1000-heavy-crowd-at-mother-dairy-petrol-pumps

प्रधानमंत्री ने विमुद्रीकरण से संबंधित अपने ऐलान में कहा था कि ऐसे नोट मंगलवार आधी रात के बाद 72 घंटे के लिए पेट्रोल पंपों और डेयरी बूथों पर स्वीकार किए जाएंगे। शहर के एक पेट्रोल पंप मालिक बृज भूषण ने कहा, अधिकांश लोग 1,000 रुपये के नोट देकर 100-200 रुपये का डीजल या पेट्रोल मांग रहे हैं। हमारे पास पहले ही खुले खत्म हो गए हैं। लेकिन लोगों की लंबी कतार खत्म नहीं हो रही है। सरकार को इतना बड़ा फैसला लागू करने से पहले हमें पर्याप्त मात्रा में खुले, खासकर 100-100 रुपये के नोट देने चाहिए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस घोषणा का जहां कुछ लोगों ने स्वागत किया है, वहीं कुछ ने इसकी आलोचना करते हुए इसे ‘उत्पीड़न’ करार दिया है। एक डेयरी बूथ के मालिक ब्रजेश कुमार ने कहा, मेरे पास खुले खत्म हो गए हैं। मुझे मजबूरन लोगों को वापस जाने के लिए कहना पड़ रहा है।

एटीएम भी बंद पड़े हैं और 100-100 रुपये के नोट खत्म हो गए हैं। ऐसे में छोटे-छोटे वेंडरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।सड़क किनारे खानपान की दुकान चलाने वाले स्वदेश ने कहा, अन्य दिनों के मुकाबले आज मेरी कमाई अच्छी नहीं रही। लोग खुले लेकर नहीं आ रहे हैं। वे मुझे 500 और 1,000 रुपये के नोट दे रहे हैं, लेकिन मैं गरीब आदमी हूं और मैं इतने लोगों को खुले पैसे कैसे दे सकता हूं। इससे मेरी आजीविका प्रभावित हो रही है।

इस फैसले से जहां छोटे व्यापारी और दुकानदार परेशान हैं, वहीं कुछ इसका इस्तेमाल पैसे बनाने के लिए कर रहे हैं। कुछ छोटे जनरल व प्रोविजनल स्टोर 500 और 1,000 रुपये के नोट बदलने के लिए 50-100 रुपये ले रहे हैं।

Related posts

Aaj Ka Panchang: जानिए 25 अगस्त 2022 का पंचांग, तिथि और राहुकाल का समय

Rahul

अमुजु की चुनौती का विजेंद्र ने दिया जवाब, कहा- अमुजु न करें मुझे हल्के में लेने की भूल

Breaking News

गायत्री प्रजापति को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत

Rahul srivastava