उत्तराखंड

बारिश और बर्फबारी ने गिराया तापमान

snowfall 3 बारिश और बर्फबारी ने गिराया तापमान

देेेहरादून। सूबे के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के बाद मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है। चमोली जनपद बदरीनाथ और हेमकुंड साहेब में बर्फबारी हुई। वहीं, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपद के पहाड़ी इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हुई। शुक्रवार को भी वर्षा और बर्फबारी की संभावना है।

snowfall 3 बारिश और बर्फबारी ने गिराया तापमान

बता दें कि मौसम विभाग देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक गुरूवार की रात से सूबे में अनेक स्थानों पर वर्षा और तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई पर जोरदार बर्फबारी की संभावना है। इस चेतावनी को देखते हुए उत्तराखंड शासन भी अलर्ट पर है। मुख्य सचिव एस. रामास्वामी पहले ही सभी जिलाधिकारियों को स्थिति से निबटने के लिए जरूरी ऐहतियात बरतने के निर्देश दे चुके हैं।

खासकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, टिहरी, देहरादून और हरिद्वार जिलों में शाम अथवा शाम से अगले 24 घंटे कहीं-कहीं भारी वर्षा और तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई पर भारी बर्फबारी हो सकती है। हरिद्वार, पौड़ी और ऊधमसिंहनगर जनपदों में मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि के आसार हैं। 27 जनवरी को भी वर्षा और बर्फबारी की संभावना है।

Related posts

सीएम तीरथ ने कोविड केयर सेंटर में व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अधिकारियों के साथ की समीक्षा

pratiyush chaubey

Kumbh 2021: आज से शुरू हुआ दूसरा शाही स्नान, 13 अखाड़ों के संत लगा रहे डुबकी

Saurabh

मुख्यमंत्री ने की कुम्भ मेला कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए समय पर काम निपटाने के निर्देश

Shagun Kochhar