लाइफस्टाइल हेल्थ

नहीं हो रहा वजन कम तो ना करें ये गलतियां, हो सकता है भारी नुकसान !

635938315025345589 XXX BELLY FAT 03 77306714 नहीं हो रहा वजन कम तो ना करें ये गलतियां, हो सकता है भारी नुकसान !

आज के इस भाग – दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई खान-पान को लेकर परेशान है। जिसके चलते लोग बढ़ते वजन के कारण परेशान होतें हैं।

यह भी पढ़े

कश्मीरा शाह की SEXY फ़ोटो ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, PHOTOS हुईं वायरल

 

मोटे लोगों कई बार दुबला होने के लिए लोग कोशिश करते हैं। काफी मेहनत के बाद भी वह पतले नहीं हो पाते। ऐसे में वह जल्दबाजी के कारण वह कुछ गलत कदम उठा लेतें हैं। जिनके गलत परिणाम सामने आते हैं।

ना करें जरूरत से ज्यादा व्यायाम

कई लोग वजन कम करने के लिए लगातार व्यायाम करते हैं। अगर कोई नया व्यक्ति एक्सरसाइज शुरू कर रहा है तो उसे इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि वजन कम करने के लिए की जाने वाली एक्सरसाइज न तो जरूरत से बहुत ज्यादा और न ही जरूरत से बहुत कम होनी चाहिए। अगर आप जरुरत से ज्यादा एक्सरसाइज करते हैं तो यह स्ट्रेस लेवल को बढ़ा सकती है।

प्रोटीन का करें प्रयोग

अगर वजन कम करना चाहते हैं तो आपके खाने में प्रोटीन होना बेहद जरूरी है। प्रोटीन एपेटाइड को कम करने में मदद करता है। इसके साथ ही वजन कम होने के दौरान यह मसल मास को बचाकर रखता है।

पूरे दिन का बनाएं शेड्यूल

अगर आप देर रात तक जागते हैं और देर तक सोते हैं तो यह आपकी वजन कम करने की मुहिम में परेशानी खड़ी कर सकता है। सूरज उगने से पहले उठने पर दिनचर्या को सुधारने का मौका आसानी से मिल सकता है। आप पूरे दिन को शेड्यूल कर डेली रुटीन तैयार कर सकते हैं।

Related posts

हनी सिंह की बॉडी- मसल्स देख हो जाओगे दिवाने

mohini kushwaha

Smart Phone For Child: कहीं स्मार्टफोन आपके बच्चे को बीमार तो नहीं बना रहा है?

Nitin Gupta

सफेद दाग से घबराएं नहीं, एक हफ्ते में मिल सकती है मुक्ति, पढ़ें रिपोर्ट

bharatkhabar