featured देश राज्य

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंचे

Chief Minister Manohar Lal Khattar हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंचे

नई दिल्ली। हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजें आने के बाद से विधायकों से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री सभी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करने में जुट गए हैं। हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजें आने के बाद से विधायकों से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री सभी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर भाजपा शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। मनोहरलाल खट्टर नई सरकार के गठन को लेकर भाजपा जेपी नड्डा और प्रभारी अनिल जैन से दिल्ली में मुलाकात करेंगे। 

वहीं आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खट्टर हेलीकॉप्टर से दिल्ली के लिए रवाना हुए। उन्होंने अपने सरकारी निवास के पास से ही उड़ान भरी। वह दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भेंट करेंगे और राज्य में सरकार बनाने की संभावनाओं के बारे में चर्चा करेंगे। पार्टी के पास विकल्प है कि वह सिर्फ स्वतंत्र विधायकों के समर्थन से सरकार बनाए या फिर जजपा से संपर्क करे या दोनों विकल्पों पर विचार करे। सूत्रों ने बताया कि खट्टर की दिल्ली यात्रा के दौरान इस सभी विकल्पों पर विचार किया जाएगा।

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, हालांकि भाजपा 40 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। चुनाव नतीजे आने के बाद भाजपा अगली सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत के आंकड़े से छह सीट पीछे रह गई। चुनाव में कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत मिली है, जबकि जननायक जनता पार्टी (जजपा) को 10 और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) को एक-एक सीट मिली हैं। निर्दलीय उम्मीदवारों ने सात सीटों पर जीत दर्ज की है।

Related posts

व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, जानें युवाओं को क्यों महसूस हो रही बदलाव की जरूरत

Aman Sharma

समान नागरिक संहिता महिला अधिकारों के प्रतिकूल : माकपा

Rahul srivastava

सुरक्षाबलों ने बारामुला जिले से हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को गिरफ्तार किया

rituraj