उत्तराखंड

चुनावी मौसम में हरीश रावत ने दी छात्रों को सौगात

harish rawat 2 2 चुनावी मौसम में हरीश रावत ने दी छात्रों को सौगात

देहरादून। विधानसभा चुनाव 2017 को देखते हुये मुख्यमंत्री हरीश रावत युवाओं का ध्यान अपनी ओर खींचने की पुरजोर कोशिश में लगे है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा बीजापुर हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में एससी, एसटी के मेडिकल, इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप वितरित किए।

harish rawat 2 2 चुनावी मौसम में हरीश रावत ने दी छात्रों को सौगात

मुख्यमंत्री रावत ने समाज कल्याण विभाग को बधाई देते हुए कहा कि इस योजना की स्वीकृति पहले ही दी जा चुकी थी परन्तु तकनीकी समस्याओं के कारण इसमें कुछ विलम्ब हो गया। इस योजना से कमजोर वर्गों के मेधावी छात्रों को अपने अध्ययन में सहायता मिलेगी, ऐसी आशा है। उन्होंने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा 1425 लैपटाॅप एससी, एसटी वर्ग के मेडिकल, इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को वितरित किए जाने है। जिनमें से शुक्रवार को तीन जिलों से आये 9 छात्र-छात्राओं, अरविन्द सिंह चैहान, हिमांशु राणा, नेहा आर्य, अमरीश कुमार, शुभम, पंकज, पूजा, रितिका एवं वैशाली को लैपटाॅप वितरित किए गए।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, मुख्य सचिव एस.रामास्वामी, निदेशक विष्णु सिंह धानिक व समाज कल्याण विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गठित की पेयजल टेरिफ पुनरीक्षण समिति, जानें कौन है शामिल

Aman Sharma

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विद्युत चालित चाक किये वितरित

Samar Khan

अल्मोड़ा: जागेश्वर धाम में भक्तों की उमड़ी भीड़, सावन मास में पूजा की विशेष मान्यता

pratiyush chaubey