Breaking News featured उत्तराखंड देश

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गठित की पेयजल टेरिफ पुनरीक्षण समिति, जानें कौन है शामिल

60072bbb b529 476d 9e60 b8111ea5a679 सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गठित की पेयजल टेरिफ पुनरीक्षण समिति, जानें कौन है शामिल

देहरादून। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में पेयजल टेरिफ पुनरीक्षण के लिये नगर विकास मंत्री मदन कौशिक एंव उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत की समिति गठित करने के निर्देश दिये हैं। समिति इस प्रकरण में विस्तृत रूप से तथ्यो का आकलन कर शीघ्र अपनी संस्तुति मुख्यमंत्री को उपलब्ध करायेगी, इसके पश्चात् इस सम्बन्ध में नीतिगत निर्णय लिया जाएगा। बैठक में नगर विकास मंत्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत, मुख्य सचिव ओमप्रकाश, सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव पेयजल नितेश झा, विशेष सचिव मुख्यमंत्री डा. पराग मधुकर धकाते के साथ ही पेयजल विभाग के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

लागू टेरिफ दरों की जटिलता का सरलीकरण किया जाना जरूरी- सीएम

बता दें कि शनिवार को सीएम आवास में पेयजल टेरिफ पुनरीक्षण से सम्बन्धित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जल मूल्य एवं सीवर अनुरक्षण दरों हेतु वर्तमान में लागू टेरिफ दरों की जटिलता का सरलीकरण किया जाना जरूरी है। इसके लिये उन्होंने नगर विकास एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री को इस सम्बन्ध में सभी तथ्यों का आकलन कर अपनी संस्तुति देने को कहा है। बैठक में जल के अनाधिकृत प्रयोग को रोकने की दृष्टि से, बोरिंग कर भूजल के माध्यम से अथवा अन्य जल संयोजनों से पेयजल प्राप्त करने वाले उपयोगकर्ताओं से वार्षिक जलकर लिए जाने, जहां सीवर सम्बन्धी व्यवस्था संचालित हो और किसी भवन/प्रतिष्ठान द्वारा सीवर संयोजन नहीं लिया जा रहा है, ऐसे प्रतिष्ठानों से भवन के वार्षिक मूल्याकन के आधार पर वार्षिक सीवर कर लिए जाने के साथ ही भूजल एंव सतही जल के दोहन के दुरूपयोग को रोकने के दृष्टिगत किराये के टेंकरों से जलापूर्ति के लिये पंजीकरण की व्यवस्था किये जाने पर भी चर्चा की गई।

Related posts

शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में कटऑफ अंक खत्म किए जा सकते हैं

Rani Naqvi

विशेष सत्र में प्रोटेम स्पीकर विधायकों को शपथ दिलाई: महाराष्ट्र

Trinath Mishra

चीन को भारत की बढ़ती क्षमताओं को स्वीकार करना ही पड़ेगा- पूर्व अमेरिकी मंत्री

piyush shukla