featured देश

मोदी के गुजरात दौरे पर हार्दिक पटेल ने कराया मुडंन

hardik मोदी के गुजरात दौरे पर हार्दिक पटेल ने कराया मुडंन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात दौरे से एक दिन पहले इसका विरोध करते हुए गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने मुडंन करा लिया हैं। इस मुंडन में ना सिर्फ हार्दिक पटेल बल्कि पाटीदार अनामत आंदोलन के 50 से ज्यादा सदस्य शामिल हुए।

hardik मोदी के गुजरात दौरे पर हार्दिक पटेल ने कराया मुडंनहार्दिक पटेल का कहना हैं कि प्रधानमंत्री ने जिस सोनी योजना की शुरुआत एक महीने पहले की थी उस योजना में आज पानी नही हैं।

हार्दिक ने आरोप लगाया हैं कि bjp और प्रधानमंत्री सिर्फ बड़ी-ब़डी बातें करते हैं। इसलिए बोटाद में उसी जगह उन्होनें मुडंन कराया हैं जहां प्रधानमंत्री दो दिन के दौरे पर आये थे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन के दौरे पर सोमवार को गुजरात आ रहे हैं।

हार्दिक पटेल का कहना हैं कि उन्होनें एक मिसकॅाल ड्राइव शुरु किया हैं जिसमें 2 लाख से ज्यादा कॅाल मिले हैं। हमारा मकसद है कि 50 लाख लोगों को इस मिसकॉल अभियान से जोड़ें. बीजेपी के वॉलिंटियर की तरह हम भी ऐसे ही वॉलिंटियर उनके सामने खड़े करने जा रहे हैं।

इस पर हार्दिक पटेल ने ट्वीट भी किया हैं।

साथ ही उन्होने कहा हैं कि एक माहौल था जब मोदी निकलते थे तो लोग जमा होते थे लेकिन आज वो हालत नही हैं। 2002 और 2005 में जिन किसानों की जमीन गई हैं, उस कंपनी ने उन बच्चों तक को रोजगार नही दिया हैं।

बताते चले कि हार्दिक पटेल ने पहले ही ये ऐलान कर दिया हैं कि इस बार चुनाव में पाटीदार, बीजोपी के खिलाफ मैदान में उतरेंगे पाटीदारों का विरोध bjp के लिए चुनाव में भारी पड़ सकता हैं।

Related posts

गलत प्लेटफार्म की जानकारी मिलने के बाद मची भगदड़ में एक की मौत

Rani Naqvi

थाने में महिला कांस्टबेल से ड्यूटी की जगह बच्चों को ट्यूशन दिलवा रहा एसओ

sushil kumar

एमपी की सांची विधानसभा सीट के 200 से भी ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की

Rani Naqvi