featured Breaking News देश

हार्दिक पटेल को जमानत मिली, रिहाई तय

Hardik patel हार्दिक पटेल को जमानत मिली, रिहाई तय

अहमदाबाद। गुजरात उच्च न्यायालय ने सोमवार को पाटीदार आरक्षण के अगुआ हार्दिक पटेल को उनके खिलाफ दायर आखिरी मामले में भी जमानत दे दी। करीब 10 माह तक जेल में रहने के बाद उनकी रिहाई की जमीन तैयार हो गई है।

Hardik patel

हार्दिक को राजद्रोह के दो मामलों और आरक्षण आंदोलन के दौरान विसनगर के भाजपा विधायक हृषिकेश पटेल के कार्यालय एवं सरकार की अन्य संपत्तियों पर हमला करने के मामले में जमानत मिल चुकी है।

हार्दिक ने विसनगर अदालत के जमानत देने से इनकार करने को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। इस अपील पर सोमवार को सुनवाई हुई। 23 वर्षीय पटेल नेता को इस शर्त पर जमानत मिली है कि वह छह माह तक गुजरात से दूर रहेंगे। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति(पीएएएस) ने दावा किया कि पटेल संभवत: अगले छह माह तक उत्तर प्रदेश में रहेंगे जहां विधानसभा चुनाव होने हैं।

देश की सर्वाधित आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में कुर्मी को गुजरात के पटेलों के बराबर माना जाता है और वे चुनावी दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाते हैं। हार्दिक पटेल की रिहाई का उनके समर्थकों व परिवार के सदस्यों ने अहमदाबाद में उच्च न्यायालय के बाहर, उनके गृह नगर विरामगाम, विसनगर और सूरत शहर में आतिशबाजी और नारेबाजी करके स्वागत किया।

(आईएएनएस)

Related posts

गुजरात घमासान: फेरी योजना का उद्घाटन, ‘सभी अच्छे काम मेरे नसीब में हैं’

Pradeep sharma

भरूच में गरजे पीएम मोदी, पूछा- इंदिरा और राजीव गांधी गुजरात के किस अस्पताल में पैदा हुए थे?

Breaking News

14 दिसंबर 2021 का पंचांग: जानें आज शुभ मुहूर्त और राहु काल

Rahul