featured देश

राजेंद्र कुमार, 6 अन्य को 3 दिनों की सीबीआई हिरासत

rajendra Kumar राजेंद्र कुमार, 6 अन्य को 3 दिनों की सीबीआई हिरासत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार व छह अन्य लोगों को भ्रष्टाचार के मामले में तीन दिनों के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में दे दिया। एक दिन की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद आरोपियों को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार की अदालत में पेश किया गया, जहां से सातों लोगों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

rajendra Kumar

सीबीआई ने आरोपियों को एक-दूसरे को आमने-सामने कर पूछताछ के लिए तीन दिनों की पुलिस हिरासत की मांग की थी। एजेंसी ने मामले में शनिवार को इंटेलिजेंट कम्युनिकेशन सिस्टम इंडिया लिमिटेड (आईसीएसआईएल) के प्रबंध निदेशक आर.एस.कौशिक तथा पूर्व प्रबंध निदेशक जी.के.नंदा को गिरफ्तार किया था।

वर्ष 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी राजेंद्र कुमार पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप है। उन्होंने दिल्ली सरकार का 9.5 करोड़ रुपये का ठेका एक निजी कंपनी एंडेवर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को दिया था।

कुमार, कौशिक व नंदा के अलावा मामले में कुमार के सहयोगी अशोक कुमार, एंडेवर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक संदीप कुमार तथा दिनेश कुमार गुप्ता व वैट विभाग के पूर्व सहायक निदेशक तरुण शर्मा शामिल हैं।

(आईएएनएस)

Related posts

Single Use Plastic Ban: सिंगल यूज प्लास्टिक की 19 वस्तुओं पर आज से लगा बैन, देखिए पूरी लिस्ट

Rahul

लखनऊ में रुपयों से भरा बैग लूटने वाले दो गिरफ्तार, दो फरार

Shailendra Singh

दिल्ली में न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने की फाइल जंग ने लौटाई: केजरीवाल

bharatkhabar